रतलाम ग्रामीण मे मथुरालाल डामर के बांगरोद मण्डल जन संपर्क
मथुरालाल डामर के जन संपर्क मे कांग्रेस के सरपंच बीजेपी में शामिल

(www.csnn24.com) | सिमलावदा। भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा और जमीनी स्तर पर हुए विकास कार्यो को देल्हते हुए कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो रहे है। शुक्रवार को रतलाम ग्रामीण मे मथुरालाल डामर के बांगरोद मण्डल मे हुए जन संपर्क यात्रा मे भटूनी के सरपंच शिवगिरी गोस्वामी ने कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी के सदस्य के रूप मे सदस्यता की शपत ग्रहण की। मथुरालाल डामर द्वारा पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के रतलाम ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे जन सम्पर्क जा कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे है। हर गांव व कसबो मे मथुरालाल डामर को जनता अपने घर ले जा कर तिलक लगा कर छापा बंधवा कर जीत का आशीर्वाद दे रहे है। मथुरालाल डामर अपने जन सम्पर्क मे मतदाताओं को आस्वासन दिया है की किसी भी काम के लिए कोई भी परेशानी हो तो किसी भी समय मुझसे सम्पर्क कर सकते है। मे हर समय आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा। भाजपा की सरकार ने चारो और विकास की गंगा बहाई है। आप सभी मतदाता मुझे वोट दे कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बर फिर बनाना है। जिससे क्षेत्र का आगे भी यह विकास का होता रहेगा। लोगो द्वारा हमारा विधायक केसा हो मथुरालाल डामर जैसा हो के नारे लगाए।
शुक्रवार को हुए जन सम्पर्क के दौरान जड़वासाकला मे मथुरालाल डामर को केले से तोला गई। मालवासा मे ग्रामीणजनों द्वारा आतिशबाजी कर जन सम्पर्क यात्रा का स्वागत किया व कई जगहों पर केले से तोला गया। वही सेजावता व घटला मे मतदाताओं द्वारा जाम से तोला गया। शुक्रवार को हुए अमलेटा, ऊसरगर, करोदा, सेजावता, घटला, भटूनी, जड़वासाकला, कालोरीकला, सिमलावदाखुर्द, मलवासा व रिंगनिया मे जन संपर्क किया गया। जन संपर्क के दौरान जगह जगह आतिशबाजी, पुष्पवर्षा कर मथुरालाल डामर का स्वागत किया गया। जन सम्पर्क के दिरान बड़ी संख्या मे मथुरालाल डामर के समर्थक व मतदाताओ ने शामिल हो कर मथुरालाल डामर विजय बनाने के लिए आशीर्वाद दिया।
जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आराधना देवड़ा, जिला मंत्री पदमा जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष लाला जाट, जनपद सदस्य मंगला देवड़ा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भानुप्रताप सोनगरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष धाकड़, विवेकानंद चौधरी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष झुझारूसिंह जोधा, भारती पाटीदार,इटावा सरोच जीतू कुमावत, महेंद्र व्यास, पन्नालाल पाटीदार आदि पार्टी के कार्यकर्ता जन संपर्क मे शामिल हो कर भाजपा को वोट के लिए मतदाताओं से रूबरू हुए।