
(www.csnn24.com) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में पत्रकारों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने कहीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पत्रकारों से चर्चा करी और उनके सवालों के जवाब दिए इस दौरान उनके निवास पर लाडली बहनों को भी लगाते हुए देखा गया मुख्यमंत्री भी उनके साथ भावुक दिखे तथा उन्हें आश्वासन दिया कि वह कहीं पर भी नहीं जा रहे हैं तथा उनके हित की जनकल्याणकारी योजनाएं सतत चलती रहेगी एवं में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ पूरे सहयोग के साथ काम करूंगा। उन्होंने नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक पौधा रोग लगने के लिए जगह मांगी है।
देखिए पत्रकार वार्ता के कुछ महत्वपूर्ण पल:-
बहनों के प्यार के लिए मैं उन्हें प्रणाम करता हूं…भाई-बहन का रिश्ता सदैव रहेगा। भावुक पल
मैंने सदैव कर्तव्य भाव से कार्य किये, मन में कभी किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रही। इतने लम्बे कार्यकाल में मेरे किसी फैसले या कार्य से जनता, सहयोगियों या साथियों को कोई कष्ट हुआ हो, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।
मैंने माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे।
एक बड़े मिशन के लिए हम भारतीय जनता पार्टी का काम करते हैं और मिशन तय करता है कि हम कहां रहेंगे।
एक बात मैं बड़ी विनम्रता से कहता हूं…
अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर, मैं मरना पसंद करूंगा।
{ सौजन्य:-ANI }