
(www.csnn24.com) रतलाम परंपरानुसार श्री माहेश्वरी समाज,रतलाम की होली मिलन मीटिंग धुलेंडी के अवसर पर माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री लक्ष्मीनारायण धूत ने की। सर्वप्रथम भगवान महेश का पूजन अर्चन एवं महेश वंदना से मीटिंग प्रारंभ हुई। समाज सचिव नरेंद्र बाहेती द्वारा गत वर्ष की समाज की गतिविधियों की जानकारी दी गयी। कोषाध्यक्ष घनश्याम लोहिया द्वारा पूरे वर्ष का आय -व्यय को ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा ने माहेश्वरी समाज राम बाग परिसर एवं माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार पर सौंदर्यीकरण ,स्वच्छता,एवं उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। आपने समाज जनों से नववर्ष गुडी पड़वा पर जानकी मंडपम बरबड़ परिसर में होने वाले स्नेह भोज में अपने मेहमानों सहित सम्मिलित होने का आग्रह भी किया। शैलेन्द्र डागा ने समाज के युवाओ से आग्रह किया की आने वाले समय में समाज की व्यवस्था आप लोगों को संभालनी है इसलिए सभी युवा साथी समाज की गतिविधिओं में एवं समिति में सदस्य बनकर सेवा कार्य में भागीदारी करे |
सेवा के लिए 5 समितियों का गठन होगा
मीटिंग में डॉ.लक्ष्मण परवाल ने समाज के उत्थान एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समाज जनों के सर्वांगीण विकास व भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिये पांच समितियों के गठन का सुझाव दिया,जिसमें माहेश्वरी शिक्षा प्रोत्साहन एवं जागरूकता समिति,माहेश्वरी चिकित्सा एवं स्वास्य जागरूकता समिति, माहेश्वरी व्यवसायिक जागरूकता एवं प्रशिक्षण समिति, माहेश्वरी परिचय सम्मेलन एवं विवाह आयोजन समिति तथा माहेश्वरी महा निर्वाण व्यवस्था समिति।उक्त समितियों में सामाजिक व्यवस्था में रुचि रखने वाले समाज बंधुओं को सम्मिलित होने का आग्रह भी आपने किया।
मीटिंग में समाज के सर्व रक्षक माधव काकाणी ने शादी व अन्य कार्यक्रमों में डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने एवं चायनीस आइटम नहीं बनवाने पर समाज जनों से आग्रह किया।
राजेश दरख , बाबूलाल राठी,कवि श्याम सुंदर मूंदड़ा ने भी अपनी बात रखी । अंत में गत वर्ष दिवगंत समाज जनों को श्रद्धांजलि दी गयी, प्रसादी वितरण के साथ होली मिलन मीटिंग का समापन हुआ। मीटिंग में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे । मीटिंग का संचालन सचिव नरेंद्र बाहेती ने किया, आभार राजेश चौखड़ा ने माना