
(www.csnn24.com)रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा व्दारा जावरा क्षेत्र में ट्रक कटिंग कर चोरी करने, अवैध शराब की तस्करी करने वाले कजरों के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला रतलाम एवं एसडीओपी महोदय रविन्द्र बिलवाल अनुभाग जावरा के मार्गदर्शन में निरी. प्रकाश गाडरिया थाना प्रभारी औ. क्षेत्र जावरा एवं चौकी प्रभारी सरशी उनि दिनेश राठौर की टीम गठीत की गयी थी।
गठीत टीम द्वारा थाना क्षेत्र जावरा व्दारा आज दिनांक 03.05.23 को मलेनी नदी ग्राम बडोदिया पर दौराने बैंकिंग एक बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल पर बैठे तीन व्यक्तियों को रोकने पर भागने का प्रयास किया जिन्हे मशक्कत से पकड़ा जो उक्त तीनो व्यक्ती की पहचान अपराध क्रमांक 483/2022 धारा 399.402 भादवि एवं 25.27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी राहुल पिता तिवारिया कंजर उम्र 25 साल निवासी पंजर डेरा राजाखेड़ी एवं अपराध क्रमांक 207123 धारा 31(2) आबकारी एक्ट में फरार चल रहे आरोपी सुमित पिता प्रहलाद कंजर उम्र 25 साल निवासी कंजर डेरा राजाखेडी एवं उनके साथी आशीष पिता गोपाल चौहान कंजर उम्र 19 साल निवासी कंजर डेरा उखेडिया के रूप में हुई जिन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपिगणों से पुछताछ करते तीनों आरोपिगणों व्दारा थाना क्षेत्र में ट्रक कटिंग चोरी की वारदात करना स्वीकार किया जिसमें थाना • क्षेत्र जावरा मे दिनांक 13.04.23 को दर्ज अप क्र 164/23 धारा 379 भादवि में चोरी गये कपड़े की गांठ चोरी करना स्वीकर किया गया एवं ट्रक कटिंग मे चोरी गये गये कपड़े की गठानों को फुटकर बेचना बताया जो तीनो आरोपिगणों से प्रथक प्रथक मेमोरेण्डम तैयार कर आरोपिगणों के कब्जे से कपड़े की गठानें बेचकर प्राप्त की गयी राशी 35000-35000 रुपये प्रथक प्रथक कुल 105000/- रुपये (एक लाख पांच हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल जप्त की गयी।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों ने हाईवे पर ट्रक कटिंग एवं गांवों में चोरी करने वाले अन्य कंजरों के नाम बताये है जिनकी तलाश लगातार की जाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी:- 01 राहुल पिता तिवारिया कंजर उम्र 25 साल निवासी कंजर डेरा राजाखेडी,
02 सुमित पिता प्रहलाद कंजर उम्र 25 साल निवासी कंजर डेरा राजाखेडी, 03 आशीष पिता गोपाल चौहान कंजर उम्र 19 साल निवासी कंजर डेरा उखेडियाl
जप्त सामग्री:- बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल
105000/- रुपये नगदी