
(www.csnn24.com) रतलाम जयस नेता कमलेश्वर डोडियार कि सोशल मीडिया आईडी से एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें सैलाना विधानसभा चुनाव लड़ चुके जयस नेता कमलेश्वर डोडियार यह घोषणा अथवा माने तो शपथ लेते हुए बता रहे हैं कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार का चुनाव नहीं लड़ेंगे। सोशल मीडिया पर उनके नाम से प्रेषित इस मैसेज ने विधानसभा चुनाव के पूर्व एक बार पुनः सैलाना विधानसभा में खलबली मचा दी है आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके कमलेश्वर ने इस प्रकार की घोषणा करी वह भी सोशल मीडिया पर। हालांकि हमने उनसे जितने भी उनके नंबर थे, उस पर इस मैसेज की सच्चाई जानने के लिए संपर्क हमारे द्वारा करा गया परंतु उनके जितने भी नंबर csnn24.con के पास थे वह सभी आउट ऑफ कवरेज एरिया अथवा बंद आए l csnn24 हालांकि सोशल मीडिया पर चल रहे इस मैसेज की सत्यापित पुष्टि नहीं करता है क्योंकि मैसेज प्रेषित करने वाले से csnn24.com का संपर्क नहीं हो पाया है। हम सोशल मीडिया पर वायरल यह मैसेज बिल्कुल वैसा ही प्रेषित कर रहे हैं जैसा कि शेयर किया गया है… एक बार पुनः हम इस मैसेज की पुष्टि अभी भी नहीं करते कि यह सत्य है अथवा असत्य..
जय भीलप्रदेश दोस्तों 23 के विधानसभा चुनाव में सैलाना से मैं दावेदार नहीं हूं हमेशा हमेशा के लिए राजनीति से बहुत दूर रहूंगा ताकि सामाजिक, शैक्षणिक एवम सामुदायिक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां ठीक से कर सकूं। आदिवासी परिवार के आधार स्तंभ, इतिहासकार, चिंतक श्री भंवरलाल परमार दादा और भीलप्रदेश अधिकार आंदोलन के प्रमुख रणनीतिकार श्री कांतिभाई रोत आदिवासी दादा के सलाह निर्देश पर अमल करते हुए सामाजिक कार्य ईमानदारी से करूंगा और भविष्य में कभी भी कोई भी चुनाव नहीं लडूंगा और चुनावी राजनीति में भी नहीं आऊंगा।