मध्य प्रदेशरतलामव्यापार
अंतरराष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन….
महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना शासन का उद्देश्य - कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप...

Publish Date: December 8, 2024
(www.csnn24.com) भोपाल रतलाम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन इंटरप्रेन्योर द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
सम्मेलन की थीम सीमा पार व्यवसाय थी। इसमें रूस, इथोपिया, मालदीव, इजिप्ट, श्रीलंका और बैंकॉक की महिला उद्यमियों ने सहभागिता की। सम्मेलन में मंत्री श्री काश्यप ने महिला उद्यमियों को मावे शाइन अवार्ड से सम्मानित भी किया।