(www.csnn24.com)रतलाम जिले में चल रही विकास यात्रा के दौरान रतलाम ग्रामीण विधानसभा में विधायक दिलीप कुमार मकवाना द्वारा अंचल में लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई। विधायक श्री मकराना द्वारा 4 गांव में 15 वा वित्त सहित अन्य मद से 37 लाख 48 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विधायक श्री मकवाना ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।विधायक श्री मकवाना द्वारा विकास यात्रा के दौरान ग्राम नायन में 15 वा वित्त में 1.40 लाख रुपए से पानी की टंकी और होद निर्माण कार्य और विधायक निधि से 4 लाख रुपए से श्री राम मंदिर से प्रहलादसिंह जी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत जड़वासा खुर्द में 4 व 6 लाख रुपए की विधायक निधि से बाजनखेड़ा में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, ग्राम पंचायत जड़वासा कलां में 6 लाख रुपए की विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, 15 वा वित्त में 48 हजार रुपए की लागत से पशुओं के लिए होद निर्माण, ग्राम पंचायत हतनारा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 11.60 लाख रुपए से माध्यमिक विद्यालय भवन लागत का लोकर्पण, 4 लाख की विधायक निधि से प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में बाउंडरी वाल का कार्य होगा।
विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, यात्रा प्रभारी लालबहादुर पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, जनपद पंचायत सदस्य सुरेश पाटीदार, जनपद पंचायत सदस्य मंगला कुंवर देवड़ा, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि मांगू सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्तिथि रहे।