(www.csnn24.com)रतलाम। जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत अब तक लाखों रूपए के विकास कार्यों की सौगात विधायक दिलीप मकवाना द्वारा दी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को विधायक श्री मकवाना द्वारा विभिन्न पंचायतों में 89 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया।विधायक श्री मकवाना द्वारा ग्राम पंचायत बाजेड़ा में 5.55 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नाले के साथ ही ग्राम पंचायत धौंसवास में विधायक निधि द्वारा 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड़, 2.44 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण एवं 5.98 लाख रुपए की लागत से सेगरीगेशन शेड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके द्वारा ग्राम पंचायत बांगरोद में 12 लाख रुपए की लागत से दुकानों का निर्माण किया जाएगा।वहीं 15वां वित्त से 13 लाख रुपए खर्च कर पार्क एवं 10 लाख और 20 रुपए लाख की लागत से निर्मित होने वाले दो-मांगलिक भवनों के निर्माण कार्य भूमिपूजन किया गया। विकास कार्यों की सौगातों के बीच नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क के माध्यम से लोगों को प्रदेश ओर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
विकास यात्रा के दौरान बाजेड़ा सरपंच राधेश्याम सोलंकी, सरपंच गोपाल डाबी, धौंसवास सरपंच अनिल पाटीदार, यात्रा प्रभारी लाल बहादुर पाटीदार, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र लाला जाट, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट, जनपद पंचायत सदस्य मंगला कुंवर देवड़ा, जनपद पंचायत सदस्य अंगुरबाला बोड़ाना, जनपद पंचायत सदस्य सुरेश पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।