मेडिकल कॉलेज के परिसर से बरामद हुई दस लाख के लगभग की अवैध शराब…
मेडिकल कॉलेज के आसपास बढ़ रहा अवैध नशे का कारोबार... ढाबा संचालक बेखोफ होकर कर रहे शराब का व्यापार...
(www.csnn24.com) रतलाम के डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज से पुलिस एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 70 के पेटी के करीब देसी विदेशी मदिरा एवं बियर एक कार से बरामद करी है। यह कार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के निवास के लिए बनाए गए फ्लैट्स के नीचे पार्किंग से पकड़ी गई है। बताया जा रहा है की पार्किंग में खड़ी गाड़ी से शराब की बदबू गर्मी के कारण बाहर निकाल कर आ रही थी वहीं पर निवासरत एक डॉक्टर के द्वारा शिकायत के पश्चात यह कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी प्रिंस टांक को गिरफ्तार किया है। जबकि सूत्रों का कहना है कि वहां पर दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे जिसमें से एक आरोपी किसी पुलिस अधिकारी का पुत्र भी है। पुलिस इससे इनकार कर रही है और जांच की बात कह रही है। तो दूसरी तरफ आबकारी विभाग के उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह का कहना है कि लंबे समय से वह इस आरोपी को तलाश कर रहे थे।
तथा दो दिन पूर्व ही उनके द्वारा इस आरोपी के पिता बसंत टांक को शराब के मामले में उन्होंने पकड़ कर प्रकरण भी बनाया था। इसी से डर कर आरोपी के द्वारा यह शराब मेडिकल कॉलेज में छुपाई गई थी। सूचना मिलने पर वह अपने साथी आरक्षक के साथ वहां पर पहुंचे थे ।अब पुलिस एवं आबकारी विभाग दोनों अपने-अपने दावे जता रहे हैं। परंतु सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह कहीं पर भी अवैध शराब को छुपा रहे हैं और अब मेडिकल कॉलेज भी इससे अछूता नहीं रहा है इसमें एक बात और उल्लेखनीय की पुलिस को जानकारी थी कि यह गाड़ी शराब माफिया की है तत्पश्चात पुलिस ने उसके घर से चाबी बुलाकर गाड़ी को थाने पर पहुंचा एवं आरोपी को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय की मेडिकल कॉलेज के आसपास बहुत सारे अवैध ढाबे संचालित हो रहे हैं और वहां पर खुलेआम शराब का क्रय विक्रय होता है और आम आदमी शराब का सेवन करने के लिए इन ढाबो पर जाकर लुफ्त उठाते हैं। रतलाम ही नहीं पूरे जिले में इस प्रकार के अवैध अहाते ढाबो के रूप में संचालित हो रहे हैं। यदि सूत्रों की माने तो यह शराब भी इन्हीं ढाबों में परोसी जाने वाली थी। उपरोक्त शराब जेएमडी ढाबा संचालक की बताई जा रही है पहले भी यहां से अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है और 2 दिन पूर्व भी कार्रवाई हुई थी इसके पश्चात भी आवे शराब बेचने वाले बेखोफ होकर धंधा कर रहे हैं। ओर निर्बाध रूप से वहां पर अवैध शराब का कारोबार चल रहा है इससे पता चलता है कि इस कारोबार को रोकने के लिए सिर्फ औपचारिकताएं पूरी हो रही है। और अब शराब का कारोबार करने वाले फल फूल रहे हैं। रतलाम जिले के सैलाना में सर्वाधिक अवैध ढाबे संचालित हो रहे हैं जहां पर इस प्रकार का कारोबार फल फूल रहा है ऐसी जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है। इसके अलावा अन्य ग्रामीण अंचलों में भी यही हाल है। बहरहाल धर पकड़ और एक दूसरे से क्रेडिट छीनने का खेल जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब कहां से लाई गई थी और किसके द्वारा इस सप्लाई किया गया था इस पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यदि सूत्रों की जानकारी माने तो यह शराब नामली क्षेत्र से लाई गई थी। दोनों पिता पुत्र लंबे समय से शराब के अवैध कारोबार में संलिप्ते परंतु छोटी-मोटी कारवाई होने के पश्चात पुनः सक्रिय हो जाते हैं।