यदि आपका बच्चा भी इस स्कूल में जाता है तो हो जाइए सावधान…. मासूम के साथ नाबालिक ने करी अन्यायी हरकत…
80 फीट रोड स्थित साई श्री अकैडमी का मामला.... 16 साल के नाबालिक को भेजा बाल संप्रेषण गृह....
(www.csnn24.com) चाहे जितनी भी सुरक्षा की बातें कर ली जाए परंतु यथार्थ में जब हम जाते हैं तो मामला फिर प्रश्न चिन्ह खड़े कर देता है। और जब बेटी पढ़ाओ की बात होती है, तो मामला और भी गंभीर हो जाता है।
रतलाम के 80 फिट रोड स्थित साई श्री अकैडमी का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। इस स्कूल की यूकेजी में पढ़ने वाली एक 5 वर्षीय छात्रा के साथ इस स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र जिसकी उम्र सूत्रों के मुताबिक तथागत रूप से 14/16 साल बताई जा रही है के द्वारा मासूम के साथ दुराचार किया गया। और सबसे बड़ी बात यह है कि जिस स्कूल ने स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए जिसे चौकीदार रखा था यह दुराचारी अपचारी नाबालिक इसी स्कूल का अथवा अन्य शाखा का छात्र बताया जा रहा है।
और चौकीदार इसका पिता है अब प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है कि स्कूल की सुरक्षा किन लोगों के हाथों में है।
पूरे मामले के अनुसार रतलाम के 80 फीट रोड स्थित साई श्री अकैडमी स्कूल में पढ़ने वाली एक मासूम 5 वर्षीय बच्ची जो यूकेजी की छात्रा है उसके साथ उसी के स्कूल में एक दसवीं के छात्र के द्वारा दुराचार किया गया। बताया जा रहा है कि यह छात्र स्कूल की दूसरी शाखा में पड़ता है। तथा दसवीं का छात्र है एवं इसकी उम्र 14/16 वर्ष है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि उन्होंने चप्पे चप्पे पर कैमरे लगा रखे हैं। उसके बावजूद भी यह घटना घट गई। स्पष्ट है, की स्कूल प्रबंधन कहीं ना कहीं लापरवाही बरत रहा है। मामले का खुलासा उस समय हुआ कि जब बच्ची को 2 दिन पहले ज्यादा दिक्कत हुई। इस बच्ची की मौसी बच्ची को स्कूल से लाने ले जाने का काम करती है। बच्ची के द्वारा शिकायत के पश्चात जब परिजनों को पता लगा तो उनके द्वारा पूछताछ के बाद बच्ची ने बताया कि वहां पर उसके साथ गंदी हरकत की जाती है। 24 सितंबर के बाद से बच्ची को लगातार परेशानी हो रही थी तथा उससे तेज बुखार भी आ रहा था। इसके पश्चात परिजनों के द्वारा औद्योगिक थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा तथाकथित बाल अपचारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।
एडिशनल एसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल अपचारी को अभीरक्षा में लेकर कर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। आगे विवेचना जारी है।
सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि जिस स्कूल का चौकीदार स्कूल की चौकीदारी के लिए रखा गया है उसी चौकीदार का लड़का इस घटना को अंजाम देता है और तर्क यह निकलकर सामने आता है कि उसे चौकीदार को थर्ड फ्लोर पर कमरा दे रखा है और वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है। तो फिर सुरक्षा व्यवस्थाओं का क्या होगा। इसके अलावा एक और यह भी प्रश्न चिन्ह उठना है कि यदि यह लड़का स्कूल की अन्य किसी शाखा में पड़ रहा है तो फिर वहां पर इसके द्वारा ऐसा कोई कृत्य तो नहीं किया गया यह भी जांच का विषय हो सकता है।