इंसानियत हुई शर्मसार…. चाची बनी शैतान… 13 साल की बच्ची के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट…..
माता-पिता का हो चुका है तलाक.... दादा दादी के पास रहती है बच्ची... एक जुड़वा बहन मां के साथ... चाचा आशु टॉक बजरंग दल का है जिला संयोजक....
(www.csnn24.com) रतलाम में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें एक चाचा हवन बनाकर बच्ची के साथ बराबर का पूर्वक मारपीट कर रही है बच्ची की पुकार मचाते हुए अपने को बचाने की गुहार लगा रही है परंतु चाचा भी उसमें बच्ची को बच्चा नहीं रहे हैं बच्ची का चाचा आशु टॉक बजरंग दल में जिला संयोजक है। बच्ची की दादी उसे छोड़ने का कह रही है परंतु चाचा का दिल नहीं पसीज रहा है तथा वह कह रही है कि बना लो वीडियो जितना बनाना है। मेरा कुछ नहीं हो सकता। अब मामला चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस के द्वारा जांच की बात की जा रही है। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोड़ा ने मामले को गंभीरता से लिया है और पूरी जांच करने के आदेश जारी किए हैं।
मामला थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र का है। थाना दीनदयाल पर बच्ची के नाना के द्वारा एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है पुलिस के द्वारा जांच के पश्चात कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
दीनदयाल नगर में रहने वाले एक परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक 13 साल की बच्ची को दीवाल के सहारे लेट कर उसकी चाची बर्बरता से उसकी पिटाई कर रही है वीडियो लगभग ढाई मिनट का है जिसमें बच्ची की लगातार बर्बरता पूर्वक पिटाई की जा रही है। और बच्ची अपनी दादी और मां पिता से बचने की पुकार लग रही है परंतु महिला का दिल नहीं पसीज रहा है रहा है तथा वह लगातार उसको पीट रही है। बच्ची की दादी भी वृद्ध होने के कारण उसे बचा नहीं पाती है तथा वह वीडियो बना लेती है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के पश्चात रतलाम पुलिस कप्तान ने जांच के आदेश जारी कर दिए है। बच्ची के माता-पिता का तलाक हो चुका है तथा बच्ची के पिता समीप किसी गांव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम करते हैं। बच्ची की एक जुड़वा बहन भी है जो उसकी मां के साथ रहती है तथा परिवार में आपसी समझौते के तहत एक बच्ची जिसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट हुई है वह दादा-दादी के पास रहती है। पिटाई करने वाली चाची तथा उसके चाचा का कहना है की बच्ची के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था जिसके चलते उसकी पिटाई की गई है और कोई अन्य कारण नहीं है। बच्ची के नाना को सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के पश्चात मामले की जानकारी मिली उसके पास साथ उन्होंने एक आवेदन दीनदयाल नगर थाने पर देखकर कार्रवाई की मांग करी है। तथा उन्होंने बोला है की बच्ची की मां को हरियाणा से वापस बुलवाया है बच्ची को उसकी मां को सौप जाए। क्योंकि बच्ची अभी नाबालिक है इसलिए मामला चाइल्ड लाइन तक भी गया है चाइल्डलाइन आज बच्ची की काउंसलिंग करेगी उसके पश्चात कोई परिणाम सामने आएगा।