(www.csnn24.com) रतलाम रतलाम की इंडस्ट्रियल एरिया से सटे हुए राम नगर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग लगने कर्म का अभी पता नहीं चला है। इस आग ने अपने साथ में सटे हुए एक मकान को भी अपनी चपेट में लिया है मकान में भारी नुकसान हुआ है हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई है मकान के निवासी घर के बाहर आ गए थे।
बताया जा रहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया के रामनगर के पास स्थित कंचन प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी है प्रारंभिक जानकारी में यह आज वहां पर पड़े हुए कचरे में लगी है। और इसने भीषण रूप धारण कर रखा है आज को बुझाने के लिए रतलाम जिले के आसपास क्षेत्र से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई है तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रशासनिक अमला भी मौके पर है। आज क्यों और कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ इसके बारे में अभी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इस आज के लगने के बाद आसपास रहने वाले लोगों में काफी आक्रोश है तथा उनके द्वारा पूर्व में भी यहां से इस प्लास्टिक फैक्ट्री को हटाने की मांग की गई थी।
अब यह जांच का विषय है कि रहवासी इलाके में फैक्ट्री का निर्माण कैसे हुआ और यदि इसको हटाने की मांग की जा रही थी तो किन कर्म से इसे नहीं हटाया गया और भविष्य में क्या एक्शन होता है।