खलनायक को नायक स्टाइल में चेतावनी गुंडागर्दी छोड़ देना नहीं तो नेस्तनाबूद कर दूंगा
हिस्ट्रीशीटर कब्जे से अवैध अतिक्रमण हटाकर मालिकों को दिलवाए प्लाट रतलाम कलेक्टर एक्शन मोड में
(www.csnn24.com) रतलाम किसी भी जिले का मुखिया कलेक्टर होता है। और वह जिला दंडाधिकारी के साथ-साथ प्रशासनिक कानून व्यवस्था राजस्व व्यवस्था भी देखता है। रतलाम कलेक्टर इन दोनों स्वरूप में अपनी अलग छवि स्थापित कर रहे हैं। रतलाम कलेक्टर ने कल प्रशासनिक अधिकारी का उपयोग करते हुए एक गरीब आदिवासी बच्ची के पिता के इलाज की व्यवस्था करते हुए अपनी संवेदनशीलता की छवि दिखाई तो और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कर उनकी कार्यशैली की सराहना करी lवही आज जिला दंडाधिकारी के रूप में उनका आक्रामक रूप देखने को आया जब रतलाम कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान रतलाम के मिड टाउन क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत करने के पश्चात तत्काल मौके पर पहुंचे और हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी के कब्जे से अतिक्रमण और दादागिरी से कब्जा कर कर रखे गए प्लाट मुक्त करवाकर जनसुनवाई में आने वाले पीड़ितों को तत्काल प्रदान करवाए गए। यह दौरान अज्जू शेरानी के द्वारा लगातार सफाई देने का प्रयास किया गया और इस दौरान कलेक्टर खलनायक को नायक के रूप में जवाब देते हुए दिखे उन्होंने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए अज्जू शेरानी से कहा कि लोगों को चमकाना बंद कर दो गुंडागर्दी बंद कर दो नहीं तो नेस्तनाबूद कर दूंगा। सूर्यवंशी के इस रूप को देखकर आसपास के सभी लोगों की बोलती बंद हो गई। इसके पश्चात कलेक्टर ने हिस्ट्रीशीटर को स्टेशन रोड थाना पुलिस के साथ प्रतिबंधित कार्रवाई के लिए रवाना कर दियाl
अवैध कब्जे से मुक्त भूमि – खसरा नं. 262/11, 262/11. 262/13. 262/12, 262/15, 262/16, 262/22. 262/23, 262/24, 262/25, 262/26, 262/27, 262/28, 262/29