हेल्पिंग हैंड ग्रुप का भोपाल में हुआ सम्मान…

(www.csnn24.com)भोपाल/रतलाम विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर में कई आयोजन हुए विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में भोपाल में बुधवार को आयोजित हुए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में हेल्पिंग हैंड ग्रुप को जिले व संपूर्ण भारत पर श्रेष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तर पर रतलाम के ग्रुप ने नाम गौरवान्वित किया।।
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल ने बताया कि संस्था का एक ही उद्देश्य है कि निशुल्क सेवा निस्वार्थ भाव। रक्तदान के अलावा समारोह में बचे हुए भोजन को जरूरतमंद को वितरित करना धर्मानुसार लावारिस और जरूरतमंदों का अंतिम संस्कार हरित धरती नेत्रदान देहदान के लिए प्रेरित करना जानवरों के लिए सेवा कार्य भी संस्था द्वारा लगातार की जाती है।।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी ग्रुप का उसके कार्यों के लिए कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया वेणु हरिवंश शर्मा सुनील गोयल विनय सचदेवा अंश विजयवर्गीय दिलीप पाटीदार अक्षांश मिश्रा नागेश्वर पाटीदार आसिफ खान दीपांशु शर्मा दीपक पाटीदार हर्षिता साहू आदि कई बार रक्तदान कर चुके है।।