(www.csnn24.com)रतलाम अखिल विश्व गायत्री परिवार जावरा द्वारा सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु पांच दिवसीय आवासीय कन्या कौशल शिविर गायत्री शक्ति पीठ जावरा पर आयोजित किया गया, शिविर संयोजक प्रबंध ट्रस्टी संजय गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में सम्मिलित 40 कन्याओं को विभिन्न सत्रों में अलग अलग वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन दिया गया, आरएसएस स्वयं सेविका सोनाली जैन द्वारा विश्व की महान नारियों का जीवन दर्शन, प्रो अशोक धनोतिया मंदसौर द्वारा स्वस्थ जीवन के सूत्र, श्री नरेश त्रिवेदी द्वारा जीवन जीने की कला, श्री राधेश्याम शर्मा द्वारा गायत्री मंत्र जप का वैज्ञानिक आधार एवम महत्व, सुश्री निशा धनोतिया द्वारा संगीत कर्मकांड प्रशिक्षण, श्री पवन गुप्ता द्वारा व्यक्तित्व विकास कैसे, श्री आई पी त्रिवेदी द्वारा भारतीय संस्कृति, श्री बी एल नाहर द्वारा स्वाध्याय का जीवन में महत्व, डॉक्टर दिलीप जी शाकल्य स्वस्थ जीवन पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के समापन पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री विवेक जी चौधरी, रतलाम द्वारा गायत्री परिवार के सप्त आंदोलन पर विस्तार से बताया।
शिविर में श्री बहादुर सिंह सोनगरा, श्री संजीव शुक्ला, श्री निरंजन गेहलोत, श्री चन्द्रशेखर शर्मा, श्री ओम जी त्रिवेदी, श्री श्रीनाथ शर्मा ने अपनी सेवाए दी।
अतिथियो का स्वागत श्री बद्री चौहान, श्री मदनलाल नागदा, श्रीमति श्यामा गेहलोत, सुश्री पुखराज दीदी श्रीमति अमिता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास शैवाल ने किया।
आभार श्री राधेश्याम जी धनोतिया ने व्यक्त किया।