(www.csnn24.com)रतलाम। जिले की ग्रामीण विधानसभा के तहत निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान हर दिन लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात ग्रामीणों को मिल रही है। इसी क्रम में विधायक दिलीप मकवाना द्वारा तीन गांवों में 2 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। ग्रामीण अंचल में मिली सौगातो को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
विधायक श्री मकवाना द्वारा विकास यात्रा के तहत ग्राम कोटड़ी में विधायक निधि के माध्यम से 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले टीन शेड, ग्राम लपटिया में 6.06 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम में निर्मित होने वाले टीन शेड एवम ग्राम पंचायत ढिकवा में 49.14 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र व 140 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना के रेट्रोफिटिंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके अतिरिक्त विधायक श्री मकवाना द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।विकास यात्रा के दौरान सरपंच कोटड़ी माया मुकेश पोरवाल, सरपंच सिनोद टिबली बाई मईड़ा, सरपंच लपटिया रेखा कुंवर, सरपंच बदनारा रीना पाटीदार, सरपंच ढिकवा बलराम जाट, यात्रा प्रभारी लाल बहादुर पाटीदार, नर्मदा यात्रा प्रभारी दिनेश जी पाटीदार, मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शंकरलाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़, भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।