रानीसिंग में गूँजा गायत्री मंत्र एवं 151 मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ…

(www.csnn24.com) रतलाम रानीसिंग गायत्री परिवार रानीसिंग द्वारा आयोजित श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने अतिउत्साह के साथ मंगल कलश अपने सिर पर उठाकर मंगल गीतों के साथ ग्राम में भ्रमण किया। यात्रा में सम्मिलित 151 महिलाओं ने कलश ले रखें थे। समीप स्थित पवित्र माही नदी से मंगल कलश यात्रा गायत्री मंत्र एवं सनातन धर्म के उद्घोषों के साथ प्रारम्भ हुई। यात्रा प्रमुख मार्ग से भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल संस्कृति विद्यापीठ विद्यालय परिसर” पर पहुँची। जहाँ कलश धारिणी महिलाओं का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश का पूजन कर यज्ञ शाला में स्थापना की गई। बड़ी संख्या में सम्मिलित हो श्रद्धालुओ ने धर्म लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29 मई से 2 जून तक ग्राम रानीसिंग में श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। स्वर्गीय शांतिलाल शर्मा (से.नि. डिप्टी कलेक्टर) की सद्प्रेरणा एवं गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट रतलाम के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार की रानीसिंग शाखा द्वारा इस यज्ञीय अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। सत्प्रवृत्तियों के संवर्द्धन एवं दुष्प्रवृत्तियों के उन्मूलन के सदुद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के संस्कार निःशुल्क सम्पन्न करवाए जाएंगे। साथ ही यज्ञ में सम्मिलित होना भी पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। जिसमे प्रतिदिन सुबह 8.00 से 11.00 तक यज्ञ एवं संस्कार और दोपहर 3.00 से 6.00 बजे तक पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन होगा कार्यक्रम में गायत्री परिवार रतलाम नगर मुख्य ट्रस्टी पातीराम शर्मा, नरेंद्र पाठक, अर्जुन सिंह चौहान, प्रदीप गुप्ता, श्रीमति हेमा शर्मा, श्रीमति अनिता चौधरी एवं ग्रामीण श्रद्धालु अंबाराम गरवाल, राधेश्याम गरवाल, आजाद टांक,भेरूलाल गरवाल, विक्रम मालीवाड, धर्मेन्द्र राठौर, कृष्णा सोनगरा, चंद्रपालसिंग पंवार,मुकेश शर्मा, नारायण टांक, चंद्रपाल सिंह चौहान आदि संख्या में अधिक श्रद्धालु मौजूद थे।