थाना प्रभारी के पुलिस वाहन को टक्कर मारकर फरार होने वाले चार आरोपी गिरफ्तार सात की तलाश जारी
20 फरवरी को थाना औद्योगिक क्षेत्र टीआई राजेंद्र वर्मा के वाहन को टक्कर मारकर हुए थे फरार
(www.csnn24. रतलाम गश्त के दौरान औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के वाहन को टक्कर मारकर फरार होने वाले आरोपियों में से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाl जबकि शेष 7 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही हैl आज इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने कियाl पूरे घटनाक्रम के अनुसार दिनांक 20.02.23 की रात्री मे पुलिस थाना
ओधोगिक क्षैत्र रतलाम थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा मय फोर्स के रात्रि गश्त मे थेl जिनको गश्त के दोरान रात के लगभग 02-45 बजे हाईवे रोड़ गश्त कर्मियो से सुचना प्राप्त हुई कि घटला ब्रिज व सेजावता बायपास के बीच मे कुछ संदिग्ध पीकअप वाहन देखे गये हैl तो उनके द्वारा इप्का फैक्ट्री के आगे पैट्रोल पंप के आसपास चेक किया ओर सेजावता फंटे पर बेरीकेट लगाकर आने वाले संदिग्ध वाहनो को रोकने का का प्रयास किया तभी पाँच-छः पीकअप वाहन बिना नम्बर की त्रिपाल लगी हुई दिखाई दी जब इंसनों को रोकने का संकेत दिया गया तो इन संदिग्ध पीकअप के चालको ने वाहनो को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर जान से मारने की नियत से पुलिस थाना ओधोगिक क्षेत्र रतलाम के शासकीय वाहन क्रमांक MP 03 A 4834 को टक्कर मारते हुए पिकअप लेकर नामली तरफ भागे । पुलिस के शासकीय वाहन मे टक्कर लगने गाड़ी के आगे का पहिया फुट गया गाड़ी बुरी तरह से आगे के हिस्से में क्षति ग्रस्त हो गई। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम रतलाम को व थाना नामली पर वायरलेस सेट से दी गई व बाद मे पुन: थाना नामली से सुचना प्राप्त हुई कि उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन वाले वापस तेज रफ्तार से पलटा कर रतलाम तरफ गये है । जिस पर आगे बेरीकेड व घेरा बंदी करने की, हर संभव प्रयास करने के बावजूद भी उक्त संदिग्ध पाँच-छः पीकप वापस नामली की तरफ से भागकर बिलपांक टोल टेक्स पर टक्कर मारते हुए वहा से तीन पीकअप निकालकर भाग्य गए ।तथा दो अन्य पीक अप वाहन अधेरे का लाभ लेकर अन्य रास्तो से भाग गये । जिन्हे काफी तलाश करते नही मिले निरीक्षक थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट पर उक्त अज्ञात पिकअप वाहन चालको के विरुद्ध अपराध धारा 307, 353, 336, 279, 427, 120-बी भादवि प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनिल कुमार पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ओ0क्षेत्र रतलाम के नेतत्व मे सायबर सेल एवं थाने की टीम बनाई गई।
टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास एवं फोर लाईन हाईवे पर लगातार मुखबीर तंत्र सक्रिय कर घटना मे शामील वाहनो एवं आरोपीयो की पतारशी की गई । मुखबीर सुचना व पतारशी पर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 42 जी 4056 के मालिक शोकत अली पिता बुनियाद अली निवासी पचोर राजगढ से पुछताछ करते उसके द्वारा करीबन दो माह पहले उक्त वाहन को राजुखॉ पिता अब्बास खॉन निवासी पिपलोन जिला आगर मालवा को विक्रय कर वाहन विक्रय अनुबंध लेख कराया जिसके आधार पर राजुखान को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई । जिसके आधार पर आरोपीयों आजाद शाह पिता अजीज शाह जाति फकीर नि. पिपलोन खुर्द जिला आगर, मोहम्मद हुसैन पिता रमीज खान मुल्तानी निवासी पिपलोन, राजुखान पिता अब्बास खान निवासी पिपलोन खुर्द, चेनसिह पिता गोकुलसिह चौहान निवासी घोसला जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर पुछताछ करते घटना दिनांक को आगर मालवा से आलोट ताल नामली के रास्ते सेजावता बायपास रतलाम आना ओर वाहन मे बेल भरे होने से पुलिस को देखकर तेज गति से वाहन चलाकर पुलिस फोर्स को जान से मारने की नियत से टकक्कर मारकर भागना बताया ।
प्रकरण के अनुसंधान मे चार आरोपीयो की गिरफतारी की जाकर उनके कब्जे से घटना मे उपयोग की गई तीन पीकअप वाहन क्र. एमपी 13जीबी 1014, एमपी 42जी4056, एमपी 13जीबी 0472 बरामद की गई है आरोपीयो से उनके साथ घटना मे शामील अन्य साथीदारान के बारे मे पुछताछ की जा रही है प्रकरण के अनुसंधान मे आरोपी राजुखान पिता अब्बास खान निवासी पिपलोन खुर्द को गिर0 कर उसके कब्जे से एक पीकअप वाहन क्र. एमपी 42जी4056 की जप्ती तथा आरोपी आजाद शाह पिता अजीज शाह जाति फकीर नि. पिपलोन खुर्द को गिर0 कर उसके कब्जे से एक पीकअप वाहन क्र. एमपी 13जीबी 1014 की जप्ती तथा आरोपी मोहम्मद हुसैन पिता रमीज खान मुल्तानी निवासी पिपलोन को गिर0 कर उसके कब्जे से एक पीकप वाहन क्रमांक एमपी 13जीबी 0472 को जप्ती किया गया एंव वाहन के क्लीनर चेनसिह पिता गोकुलसिह चौहान निवासी घोसला उज्जैन को गिरफतार किया गया ।
पुलिस के द्वारा निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है:-
1- राजुखान पिता अब्बास खान उम्र 32 साल निवासी पिपलोन खुर्द, जिला आगर मालवा पावॅर आफ अटार्नी से वाहन मालिक भी है।
2- आजाद शाह पिता अजीज शाह जाति फकीर उम्र 25 साल नि. पिपलोन खुर्द जिला आगर मालवा
3- मोहम्मद हुसैन खॉन पिता रमीज खान मुल्तानी उम्र 20 साल निवासी पिपलोन जिला आगर मालवा
4- चेनसिह पिता गोकुलसिह सौधिया उम्र 20 साल निवासी घोसला थाना राघवी जिला उज्जैन
फरार आरोपी निम्नानुसार हैं जिनकी तलाश जारी है:-
पुलिस के द्वारा जप्त वाहन:-
1- क्रमांक क्र. एमपी 42जी 4056 रजिस्टर्ड आनर शोकत अली पिता बुनियाद अली निवासी पचोर द्वारा विक्रय अनुबंध पत्र लेख राजुखान पिता अब्बास खान उम्र 32 साल निवासी पिपलोन खुर्द, जिला आगर मालवा
2- वाहन क्र. एमपी 13 जीबी 1014 रजिस्टर्ड आनर श्यामसिह पिता शिवसिह निवासी ग्राम जमुनिया तहसील बडोद जिला आगर मालवा पावर आफ अटार्नी बहादुरसिह पिता कन्हैयालाल चौहान निवासी आगर मालवा के नाम पर
3- वाहन क्रमांक एमपी 13जीबी 0472 रजिस्टर्ड आनर इखलाख खॉ पिता मोहम्मद खॉ जुना सोमवारिया उज्जैन हाल मुकाम आगर मालवा।
इनका रहा विशेष योगदान:-
आरोपियों की पहचान में सायबर सेल प्रभारी उनि जितेन्द्र चौहान, प्रआर मनमोहन शर्मा ,
आरक्षक विपुल भावसार एवं आरक्षक मंयक व्यास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आरोपियो की गिरफ्तारी एवं जब्ती मे थाना प्रभारी ओ0क्षेत्र राजेन्द्र वर्मा, प्रभारी बिलपांक ओ0पी0सिह, थाना प्रभारी ताल नागेश यादव, उनि कन्हैया अवस्या, उनि राजेश मालवीय, प्रआर. 84 राजसिह तोमर, आर. 512 लाखनसिह, आर.36 सुर्यप्रसाद व थाने की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।