(www.csnn24.com) रतलाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा निर्देशित “सशक्त बेटी समृद्ध नारी” के अंतर्गत नारी सम्मान योजना का पंजीयन कार्य निरंतर जारी है! इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 28 में शहर कांग्रेस कमेटी एवं सेवा दल द्वारा क्षेत्र की महिलाओं का नारी सम्मान योजना के तहत पंजीयन किया गया!! सेवादल महासचिव रजनीकांत व्यास, सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा, एवं पार्षद प्रत्याशी मंजू बाला गुर्जर, के मार्गदर्शन में महिलाओं ने बड़ी संख्या में पंजीयन फॉर्म भरे।
इस अवसर प्रदेश महासचिव श्रीमती यासमीन शेरानी, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या, सोहेल काजी, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुसुम चाहर, महिला सेवा दल अध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा, अमर सिंह शेखावत, प्रवक्ता जोयब आरिफ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महमूद शेरानी, पूर्व पार्षद फैयाज मंसूरी, रवि वर्मा, सेवादल यंग ब्रिगेड धर्मेंद्र शर्मा, अफजल शाह, राजेश प्रजापत, आरिफा कछवाय, ताज मंसूरी, अन्नू धभाई, के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता सेक्टर इंचार्ज युसूफ मंसूरी, शाकिर कुरैशी, अनवर भय्यू भाई, काजल डामोर, आयेशा कुरेशी, बाबूलाल प्रजापत, सलीम भाई टेलर, राजू महफूज कुरेशी, दिनेश निनामा, रुस्तम मंसूरी, गपुर भाई, कन्हैयालाल, रवि सेवादिया, अशफाक भाई, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।।