
(www.csnn24.com) अपनी सहज सरल शैली एवं सौम्य मुस्कान के साथ कैलाश विजयवर्गीय जब कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो कांग्रेसियों के द्वारा पलक पावड़े बिछाकर उनका स्वागत किया गया। कांग्रेसी उनके स्वागत के लिए इतने आतुर थे कि कार्यालय के बाहर स्वागत के लिए खड़े थे। मामला है 12 तारीख का जब कैलाश विजयवर्गीय अपने 51 लाख पौधारोपण अभियान को लेकर कांग्रेसियों को निमंत्रित करने गए थे। इस दौरान कांग्रेस के शहर एवं जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के द्वारा जमकर कैलाश विजयवर्गीय का आदर सत्कार किया गया तथा उन्हें समोसे गुलाब जामुन चाय आदि परोसी गई।
यह आदर्श सत्कार एक कांग्रेसी नेता को हजम नहीं हुआ तथा उसने दिल्ली तक इसकी वरिष्ठ नेताओं को शिकायत कर डाली। दिल्ली से आप जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव एवं शहर अध्यक्ष हरजीत सिंह हुड्डा को नोटिस देखकर जवाब मांगा गया है। उल्लेखनीय है कैलाश विजयवर्गीय के कारण ही लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार ने अंतिम समय में अपना नामांकन वापस ले लिया था और इंदौर में भाजपा की एक तरफ जीत हुई थी। कैलाश विजयवर्गीय गांधी भवन महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेसियों को पौधारोपण का न्योता देने पहुंचे थे। हालांकि दोनों अध्यक्ष किसी भी प्रकार का नोटिस मिलने से इनकार कर रहे हैं परंतु नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के द्वारा इन दोनों के समर्थन में खासकर शेयर अध्यक्ष के समर्थन में पत्र लिखने की मांग सभी पार्षदों से करी है तथा कहा है कि वह उनके समर्थन में पत्र लिखकर मुझे भेजें। बातों ही बातों में कैलाश विजयवर्गी कांग्रेस कार्यालय में ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को सौहार्ट की राजनीति करने की भी सीख देकर आ गए। दोनों अध्यक्षों को 7 दिन का नोटिस दिया गया है। तो वहीं अध्यक्षों का कहना है कि यदि दुश्मन भी अपने घर आए तो उसका आदर सत्कार किया जाता है यह हमारी संस्कृति में शामिल है।