(www.csnn24.com) रतलाम नाले के गन्दे पानी से खेतों में सिंचाई करने वालो के विरूद्ध नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रत्नेश्वर रोड़ हनुमान मंदिर के पीछे वाले नाले में भोला-लाला भाटी व धर्मेन्द्र माली द्वारा मोटर लगाकर खेत में सिंचाई करने पर निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा नाले से दो मोटर पम्प व पाईप जब्त किये संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
निगम आयुक्त हिमांश भट्ट ने बताया कि गन्दे पानी से खेती करने वाले किसानों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है ताकि नागरिक किसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित ना हो। उन्होने कहा कि खेती के लिये ट्रीटेड वॉटर का उपयोग करना उचित है इस हेतु ऐसे किसान जो कि खेतो में सिंचाई हेतु नगर निगम के करमदी व खेतलपुर ट्रीटेड प्लांट से ट्रीटेड वॉटर क्रय करना चाहते है तो वे नगर निगम के जलप्रदाय कांउटर से 50 रूपये प्रति किलोलीटर के मान से रसीद कटवाकर क्रय कर सकते हैं। 3000 लीटर के टैंकर की दर 150 रूपये प्रति टैंकर है। इस हेतु किसान को अपना टैंकर खेतलपुर व करमदी एसटीपी प्लांट पर स्वंय को लाना होगा।
उक्त कार्यवाही के दौरान झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, आशीष चौहान, तरूण राठौड़ आदि उपस्थित थे।
Publish Date: May 1, 2024