रंगदारी…अब विधायक प्रतिनिधि शिवा गहलोत पर मुकदमा दर्ज फरार…
विधायक कमलेश्वर डोडियार तथा उनके एक अन्य प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर को तलाश रही पुलिस...
(www.csnn24.com)रतलाम अपनी काबिलियत और इच्छा शक्ति के दम पर गृहमंत्री एवं डिप्टी सीएम का सपना और हेलीकॉप्टर में घूमने की मंशा रखने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार के एक अन्य प्रतिनिधि शिवा गहलोत पर भी अब सैलाना थाने में रंगदारी अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज हुआ है।
इस बार विधायक प्रतिनिधि एक होम्योपैथिक डॉक्टर मिलन बैरागी से ₹5000 की मांग कर रहे थे। जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तथा यह विधायक प्रतिनिधि तीन-चार बार फोन पर होम्योपैथिक डॉक्टर मिलन बैरागी को मिलने के लिए बोल रहे थे। रिकॉर्डिंग में स्पष्ट उल्लेख है कि उनसे ₹5000 की मांग की गई थी तथा डॉक्टर के द्वारा यह भी पूछा गया था कि यह ₹5000 आप स्वयं रखेंगे अथवा विधायक जी को देंगे। बातचीत के दौरान शिव गहलोत ने फोन पर बात करने से मना कर दिया था। तत्पश्चात डॉक्टर को एक चाय की टपरी पर बुलाया था । पूरे घटनाक्रम के दौरान डॉक्टर ने दो तीन हजार देने की बात कही थी परंतु विधायक प्रतिनिधि 5000 पर ही अड़ गए। इसके पश्चात डॉक्टर के द्वारा सैलाना थाने पर शिकायत की गई एवं पुलिस के द्वारा जांच करने के पश्चात विधायक प्रतिनिधि पर भी प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस विधायक कमलेश्वर डोडियार उनके एक अन्य प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के साथ अब शिवा गहलोत को भी तलाश रही है।
विधायक कमलेश्वर डोडियार सारे आरोपों को नकार चुके हैं तथा उनका कहना है कि भाजपा उनके लिए परेशानी खड़ी कर रही है। तो वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें चुनाव जीतने के लिए कमलेश्वर डोडियार की किसी भी प्रकार की जरूरत नहीं है।