
Publish Date: August 22, 2023
रतलाम। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के पूर्व विधायक प्रवास अभियान के तहत धराड़ मंडल की कार्यकारी बैठक नौगांवा जागीर में हुई। इसमें मुख्य अतिथि गुजरात से आए विधायक चेतनसिंह झाला रहे। झाला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच कार्यकर्ताओं को जाकर उन्हे पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी से अवगत कराने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में एक-एक वोट की कीमत याद रख कर मतदान कराने का आह्वान किया
। कार्यकारी बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकरलाल पाटीदार, साधना जायसवाल, प्रवीणसिंह दरबार, सत्यनारायण पाटीदार, अशोक पांड्या, जुझार सिंह जोधा, लालबहादुर पाटीदार, मंडल अध्यक्ष राकेश उपस्थित रहे।