(www.csnn24.com) रतलाम पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा नशे से बढ़ते अपराधों एवं नशे के कारण घरेलू विवादों के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से अजाक थाना प्रभारी लिलियन मालवीय एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी राजा तिवारी को संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में गठित नशा मुक्ति अभियान टीम द्वारा जिले के महिला बाल विकास विभाग, मेडिकल कॉलेज, सामाजिक कल्याण विभागएवं दिवयांगजन सशक्तिकरण विभाग, नगर निगम, स्कूल शिक्षा विभाग, जनजाति विभाग, जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग से समन्वय कर नशा मुक्त अभियान में भागीदारी हेतु चर्चा की गई एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों से सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर नशा मुक्त अभियान को व्यापक स्तर पर प्रारंभ करने के लिए सहयोग हेतु चर्चा की गई ।
अजाक थाना प्रभारी लिलियन मालवीय एवं सीसीटीवी प्रभारी राजा तिवारी द्वारा महिला बाल विकास विभाग जिला प्रभारी श्री रजनीश सिन्हा से एवं जिला मेडिकल कॉलेज डीन श्री मति डॉ अनीता मुथा एवं सामाजिक कल्याण एवं दिव्यागजन विभाग प्रभारी श्री मति संध्या शर्मा एवम जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग नोडल प्रभारी श्री रत्नेश विजयवर्गीय से चर्चा कर जिले में शुरू होने वाले नशा मुक्त अभियान को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा की गई एवं इस अभियान में भागीदारी हेतु संबंधित विभाग से समन्वय किया गया ।
इस अवसर पर नशा मुक्त अभियान टीम की प्रभारी टी आई अजाक श्री लिलियन मालवीय एवं सीसीटीवी प्रभारी उप निरीक्षक राजा तिवारी ,गिरीश दुबे ,मनीषा पाटीदार विशेष किशोर पुलिस इकाई जिला रतलाम , प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र जाट,प्रधान आरक्षक शांतिलाल डिंडोर, आरक्षक लोकेश शर्मा के द्वारा कल से प्रारंभ होने वाले विशेष रूप से चलाए जाने वाला नशा मुक्ति अभियान की रूप रेखा तैयारी की गई ।