Publish Date: January 20, 2024
(www.csnn24.com)रतलाम स्व. पं. डाॅ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, आयुष ग्राम, रतलाम द्वारा सालाखेडी, रतलाम में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। जिसमें कुल 76 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
इसके साथ ही आंगनवाड़ी के 12 बालकों की जाॅच अनुभवी डाॅक्टरों ने की। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में काॅलेज के वैद्य डाॅ. संजय कांबले, डाॅ. अजय गुजर, डाॅ. संजय पाठक, डाॅ. शर्वरी साने, डाॅ. नीतिन गावंडे, डाॅ. ममता चतुर्वेदी के साथ काॅलेज के छात्र एवं छात्राओं ने सहयोग दिया।