(www.csnn24.com) रतलाम जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व सहायक संचालक श्री रवीन्द्रकुमार मिश्रा द्वारा रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड एडवांस स्टडीज, रतलाम एवं प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में राज्य महिला आयोग के संजय श्रीवास्तव एवं रिस्पोंसिबल नेटिजम से सुश्री शिल्पा चांदोलीकर द्वारा ’’हम होंगे कामयाब’’ के तहत् ’’साईबर सखी’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल करके के शुरू किया गया। तदोपरांत रॉयल कॉलेज संस्था परिवार द्वारा उपस्थित अतिथ्यिों नगर निगम रतलाम की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 सुनीता वाधवानी, राज्य महिला आयोग से संजय श्रीवास्तव एवं सुश्री शिल्पा चांदोलीकर, प्रभारी डीपीओ श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा इत्यादि समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा शर्मा रही। आयोजन में पीपीटी के माध्यम से सुश्री शिल्पा द्वारा उपस्थित युवाओं को क्राईम से सुरक्षा के गुर सिखाए गए एवं साईबर अपराधों से किस प्रकार सुरक्षित रहा जा सकता है इस पर उपस्थित युवाओं से चर्चा की गई। युवाओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले मोबाईल, लैपैटॉप, टेबलेट या अन्य ऐसेे उपकरण जिनके माध्यम से सोशल मीडिया का उपयोग किया जाता है उसमें सुरक्षा मानकों का ध्यान रखे जाने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड एडवांस स्टडीज, रतलाम की प्राचार्य डॉ0 रवीन्द्रजीत कौर अरोड़ा एवं संस्था परिवार द्वारा संस्था के स्मृति चिह्न भेंट किए गए। संस्था से मुख्य रूप से मैनेजमेंट फार्मेसी टीचर एज्यूकेशन एवं कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर एवं तकनीकी सहायक गजराजसिंह राठौर उपस्थित रहे। रॉयल कॉलेज में कार्यक्रम का संचालन प्रो0 दिनेश राजपुरोहित द्वारा किया गया एवं आभार श्री सुनील सेन जिला समन्वयक ममता संस्था महिला एवं बाल विकास रतलाम द्वारा किया गया।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉ0 वी0 शास्त्री ने तुलसी के पौधे से अतिथिगणों का स्वागत किया। कॉलेज में पुनः सुश्री शिल्पा द्वारा साईबर सखी पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई एवं युवाओं के जिज्ञासाजक प्रश्नों के उत्तर देकर समझाईश भी दी गई।इस अवसर पर डॉ0 स्वाती पाठक, डॉ0 निशा जैन, डॉ0 कविता ठाकुर, डॉ0 रियाज मंसुरी, प्रो0 दिनेश बौरासी, दिक्षा मगन, श्रृती गर्ग, आयुषी जैन, परियोजना अधिकारी एवं वनस्टॉप सेण्टर रतलाम 1 की प्रशासक श्रीमती चेतना गेहलोत, रतलाम शहर 2 की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती नीलम वाघेला, पर्यवेक्षक कुमारी उषा लिम्बोदिया, श्रीमती सुशीला व्यास, श्रीमती ममता तिवारी, श्रीमती ज्योति सोनी इत्यादि एवं जिला समन्वयक श्री सुनील सेन तथा लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ0 मीनल गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार महिला एवं बाल विकास जिला रतलाम की लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत द्वारा माना गया । कार्यक्रम के अंत में राज्य महिला आयोग से उपस्थित अधिकारीगणों द्वारा ’’हम होंगे कामयाब’’ की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दी गई।