टिकट कटने के बाद पिपलिया पहुचे कांग्रेस के मुख्य दावेदार जोकचन्द्र… निर्दलीय चुनाव लड़ने की चेतावनी…
टिकट कटन कांग्रेस के व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस हाईकमान के प्रति जताई नाराजगी, टिकट नही बदलने पर दी निर्दलीय चुनाव लड़ने की चेतावनी...

(www.csnn24.com) पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। विधानसभा टिकट कटने के बाद कांग्रेस के मुख्य दावेदार श्यामलाल जोकचन्द्र शुक्रवार शाम 4 बजे पिपलिया पहुँचे, बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने नारेबाजी कर जोकचन्द्र के टिकट काटने का विरोध किया व उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने की कहा। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस हाईकमान से टिकट नही बदलने पर जोकचन्द्र के निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही
। वहीं कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफे दे दिए। बड़ी संख्या में पहंुचे कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच सम्बोधित करते हुए भावुक हुए जोकचन्द्र ने कहा कि किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, पीड़ित व शोषित वर्ग के हित की हर लड़ाई मैंने कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ी। क्षेत्र में किसानों को फर्जी एनडीपीएस एक्ट केस में फसाने का मामला हो या किसी भी पीड़ित व शोषित वर्ग पर अन्याय, अत्याचार का मामला हो, कार्यकर्ताओं के साथ हजारों धरना-आन्दोलन, प्रदर्शन किए व पीड़ित वर्ग को न्याय प्रदान कराया। मेरा मकसद हमेशा चुनाव लड़ने का नही रहा। पिछली बार मेरा टिकट कटने के बाद भी मैं विधानसभा वासियों के हित की लड़ाई लड़ने में लगा रहा। पिछली बार मेरा टिकट काटा गया, उस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने मुझे आश्वासन दिया था कि आपको सरकार बनने के बाद हम सम्मान देंगे व अगली बार आपको मौका देंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद सम्मान मिलना तो दूर कार्यक्रमों में बुलाने के लिए भी दूर किया गया, वहीं इस बार सर्वे में मेरा नाम होने के बावजूद मेरा टिकट काट दिया। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार खुद के गांव से चुनाव हार गया, जबकि मैंने मेरे गांव काचरिया चन्द्रावत व मगराना से कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत दिलवाई। जोकचन्द्र ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कहा कि आपके बिना मैं अधूरा हंू, आप जो भी निर्णय लेंगे वह मुझे मान्य है। हम 22 अक्टूबर को फिर प्रदेश कांग्रेेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलकर विधानसभा का टिकट बदलने की मांग करेंगे।
उसके बाद कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जो भी निर्णय होगा, उसके अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा। इस अवसर पर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और जोकचन्द्र से निर्दलीय मैदान में उतारने के लिए निवेदन करते रहे। इधर जोकचन्द्र के टिकट कटने के बाद इस्तीफों का दौर भी शुरु हो गया है, कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।