(www.csnn24.com) रतलाम/कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत रतलाम में कांग्रेस जन ने उत्साह पूर्वक उत्सव के रूप में मनाई!! इस उपलक्ष्य में रतलाम कांग्रेस द्वारा रतलाम शहर दिलबहार चौराहे से ढोल धमाकों के साथ विजय रैली का आयोजन कर विभिन्न चौराहों पर आतिशबाजी कर विजय का जश्न मनाया गया! दिलबहार चौराहे से रैली के रूप में धान मंडी एवं माणक चौक में हनुमान जी मंदिर पर दर्शन कर मिठाई बांटी गई! इस अवसर पर पारस सकलेचा, शांतिलाल वर्मा, यास्मिन शेरानी, शैलेंद्र सिंह अठाना, रजनीकांत व्यास, मंयक जाट, मांगीलाल जैन, श्रीमती कुसुम चाहर, कमरुद्दीन कछवाय, मंसूर अली पटौदी, वहीद शेरानी, नासिर कुरैशी, जोएब आरिफ, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, गणेश यादव, फय्याज मंसूरी, महीप मिश्रा, सुजीत उपाध्याय, मांगीलाल जैन, सय्यद वसुद जैदी, रामचन्द्र धाकड, शांतू गवली, प्रदीप राठौड़, जितेंद्र हाड़ा, जितेंद्र मिर्ची, धर्मेन्द्र शर्मा, ललित चोपड़ा, अभिजीत सुराणा, रमेश शर्मा, किशन दा, अंकित सिसोदिया, विशाल डांगी, डा मुस्तफा, टीनू मेंन, निरंजन चौहान, अमरसिंह शेखावत, राहुल दुबे , इकरार चौधरी, इक्का बेलूत, वीरपाल सिंह, रमेश पोरवाल, विजय उपाध्याय, हेमंत नेका, हीना शेख, मनोज खोईवाल, शांतिलाल छप्री, राजकुमार जैन लाला, साजिद कुरैशी, नदीम मिर्जा, विजय उपाध्याय, प्रदीप बटवाल, चन्द्र प्रकाश पुरोहित, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे
Publish Date: May 13, 2023