(www.csnn24.com) रतलाम। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसम्पर्कनिरन्तर जारी है। 10 नवंबर को वार्ड क्रमांक 37 व 27 में रहा तथा शाम को वार्ड क्रमांक 38 में वार्ड पार्षद वाहिद शैरानी के साथ रहा। जनसंपर्क के दौरान दादा ने खराब सड़के देखी और दुसरे के कंधे पर हाथ रखकर जनसंपर्क किया। लोगों ने खराब सड़क और मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं बताई तो दादा ने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है, आप हमें जिताओ हम आपको सभी मूलभूत सुविधाए देंगे। दादा को
बच्चे दे रहे हैं प्यार, युवा दे रहे प्रोत्साहन और बुजुर्ग आशीर्वाद दे रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान बच्चों की भीड़ दादा को देखने और उनके साथ चलने के लिए उमडती रही साथ ही बच्चे नारा लगा रहे हैं पारस दादा जिंदाबाद, पारस दादा जिंदाबाद। युवा वर्ग माला पहनाकर आश्वस्थ कर रहे हैं कि हम आपको ही जीताएंगे। बुजुर्ग माला पहनाने के साथ सर पर हाथ रख दुआए और आशीर्वाद दे रहे हैं कि तुम ही जीतोगे पारस दादा।
कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा रतलाम के पारस दादा का जनसंपर्क सुबह 10 बजे वार्ड नंबर 27 व 37 में रहा जो हनुमान मंदिर ऑफिस में कालोनी से प्रारंभ होकर अरिहंत परिसर, समता परिसर ,उकाला रोड, सुदामा परिसर, जय भारत नगर, पटेल बावड़ी ,काजीपुरा भोई मोहल्ला, हरिजन बस्ती, कसाई मंडी, शैरानीपुरा, मरकज मस्जिद, इमाम भाई के घर पर समापन हुआ तथा शाम को 5 बजें से वार्ड क्रमांक 38 में वाहिद शैरानी के घर से भंडारी गली, थावरिया बाजार, मोचीपुरा, चींगीपुरा, शनिगली, हरिजन बस्ती, काजीपुरा तथा हाकिमवाड़ा में समापन हुआ ।जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने जगह जगह दादा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।
*यह पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद-*
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।
बाजना बस स्टैंड चौराहे पर पारस दादा की हुई आमसभा
विधायक जनता को बताए कि आपने 10 सालों में क्या किया?, जितने भी काम आप गिना रहे हो वो हमने करवाए हैं- पारस सकलेचा दादा
रतलाम विधायक कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा क आमसभा बाजना बस स्टैंड चौराहे पर आयोजित की गई। आमसभा में महेंद्र कटारिया, मयंक जाट, शांतिलाल वर्मा, रजनीकांत, हिम्मत जैथावर, सुजीत उपाध्याय, सैय्यद वजूद जैदी, प्रभु राठौड़, बसंत पांड्या, शादी कांग्रेस के पदाधिकारी मंचासीन रहे। रतलाम शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने अपने उदबोधन में कहा कि जागरूक मतदाता साथियों अब रोटी पलटने का वक़्त आ गया हैं अगर अब भी रोटी नही पलटी तो जल जाएगी, अब परिवर्तन की लड़ाई इंका लड़ रही हैं। आप सभी मतदाताओं को कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है। कटारिया ने जनता से अपील की, कि कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे पर वोट देकर पारस दादा को अवश्य जिताये। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष युवाओं के चहिते युवा नेता मयंक जाट ने अपने उद्बोधन में कहा कि कल धान मंडी के विशाल चौराहे पर एक विशाल सभा हुई। सभा में कहा गया कि क्यों रो रहे हो झील आ रही है? अभी तो महा समुद्र आने वाला है यहां पर। मतलब भाजपा के लोग मान रहे हैं कि झील जो एक कंपनी हैं जिसे रतलाम लाने का विधायक जी ने जो महापौर चुनाव से पहले अखबारो के माध्यम से वचन दिया था कि औद्योगिक विकास की ओर अग्रसर अपना रतलाम। वही झील कंपनी बदनावर चली गई। साथियों आज रतलाम के युवा बेरोजगारी से झूझ रहे हैं। मैं आज खुले मंच आप सभी से पूछना चाहता हूं। 10 साल यहां उद्योगपति विधायक को हो गए हैं, क्या अभी तक रतलाम के युवाओं के लिए विधायक जी ने कोई रोजगार उपलब्ध करवाया हैं? भाजपा की आमसभा में विधायक जी ने कहा कि मैं उद्योगपति हूं तो उद्योग लेकर ही आऊंगा। आप सभी जानते हैं 10 साल में हमारे रतलाम शहर में कौन सा उद्योग आया हैं…! मैं युवा बेरोजगारो से पूछना चाहता हूं कि विधायक जी ने आपको कौन सा सम्मानजनक रोजगार रतलाम में दिया हैं। महापौर सभ में बोल रहे थे कि भूमि पूजन के एक कार्यक्रम में जब मैं वार्ड नंबर 3 में गए थे, तब एक बुड्ढी अम्मा वह उनको शबरी जैसी लग रही थी। वह बुजुर्ग अम्मा माननीय विधायक जी के लिए जामुन लेकर आई और जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, माननीय विधायक जी ने वह जामुन गाड़ी में ड्राइवर को दे दिए, उसको देखकर मुझको ऐसा लगा की यही शबरी के राम है। राम! मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से विधायक जी की तुलना कर रहे हैं। वह राम कौन थे? जिन्होंने शबरी के झूठे बेर उनके साथ में उनके चरण में बैठकर खाए थे। वह श्रीराम थे। अगर विधायक जी राम होते तो उसी बुजुर्ग माता के चरणों में बैठकर जामुन खाते। अरे भैया जंगल में मोर नाचा किसने देखा, और वही पारस दादा है, ईश प्रेम बस्ती में गए थे और वहां की माता बहनों के साथ में बैठे और उनके हाथ से भोजन किया।
पारस दादा ने उद्बोधन में कहा कि मैंने चैलेंज किया था की सभा करके जनता को जवाब दे विधायक। बड़ी मुश्किल से तो एक सभा करवाई। उसमें भी यह हालत हो गई कि पता ही नहीं चल रहा है कि तीर कहां चल रहे हैं? विधायक बताएं कि आपने 20 साल में क्या किया, 10 साल में क्या किया, हमने पूरी किताब लिख दी इस सरकार के खिलाफ, इतने घोटाले किए। 857000 तो हमने नोटिफाई करें और पब्लिश किये हैं। नमकीन क्लस्टर 2012 में मैंने स्वीकृत करवाया, और उसका पत्र है मेरे पास। नमकीन क्लस्टर का भूमि पूजन 18. 8. 2013 को हुआ जब मैं विधायक था। आपने क्या बनाया आपने कौन से उद्योग बनाया? हमने बनाया नमकीन क्लस्टर हम लाए स्वीकृत कराकर, आप क्या लाए? विधायक जी 4 भाट पाल लेने से कोई गीदड़ शेर नहीं हो जाता। शेर तो वह सड़कों पर घूमता है। जनता को फेस करता है। सड़कों पर हम घूमते हैं तो हमको कोई वाह वाही नहीं मिलती। 10 गालियां भी सुनना पड़ती है। दिलीप नगर बाईपास, हमने बनवाया। प्रताप नगर ब्रिज, हमने बनवाया। ट्रेन के आगे धरने भी दिए। जावरा रोड का अंडर ब्रिज किसके कार्यकाल में बना। जितने काम विधायक जी गिनवा रहे हैं यह सब मेरे कार्यकाल के हैं। और मेरे पास में स्वीकृति लेटर है। आम सभा के अंत में लोगों ने नारे लगाए हमारा विधायक कैसा हो पारस सकलेचा जैसा हो इस आमसभा में बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद था
रतलाम शहर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में जिला व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक
रतलाम शहर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में जिला व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। जिला व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक में अध्यक्ष विशाल डांगी ने पारस दादा के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर व्यापारियों ने प्रमुखता से समस्या रखकर अलग-अलग पांच बिंदु पर चर्चा की।
बैठक में फ्लैक्स जो बन रहे हैं तथा बड़े बोर्ड लग रहे हैं उन पर विधायक प्रत्याशी पारस दादा व कमलनाथ जी के फोटो के साथ वचन पत्र एवं अन्य योजनाएं को छापकर प्रमुखता से प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया। इसके अलावा व्यापारियों के बारे में जो घोषणा कमलनाथ जी ने की है उनकी पर्चे छपवाये एवं फ्लैक्स लगवाए। व्यापारियों द्वारा जनसंपर्क 14 -15 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे किया जाएगा, हर व्यापारी कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को जिताने की अपील करेंगे । मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए व्यापारिक स्तर पर प्रचार करेंगें। इसके अलावा रजिस्टार ऑफिस जो वर्षों पुराना हो चुका है, वहां पर कई सुविधाएं नहीं है। पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था की जाए और रजिस्ट्री का सरलीकरण किया जाए। इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा ने कांग्रेस की सरकार बनते ही त्वरित हल करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया। बैठक में विशाल डांगी, अंकित सिसोदिया, ललित चोपड़ा, बाबूलाल पीरोदिया, हर्षित खंडेलवाल ,मोतीलाल सोनी, उमेश शर्मा, कमल कटारिया, मुकेश शर्मा ,सुनील डांगी, प्रकाश लौढा, विकास जैन, मोहित जैन व श्री सुराणा जी मौजूद रहे।
झुग्गी झोपड़ियों व बस्तीयों से महलो तक में घर-घर पैदल पहुंच रहे है कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा
श्रीमती बसंती बाई रावत ने अपने हाथों से पारस सकलेचा व मयंक जाट को मिठाई खिलाई, विजयी भव: का दिया आशीर्वाद… रतलाम। कांग्रेस प्रत्याशी पारस दादा का जनसंपर्क सखवाल नगर स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ हनुमान जी के दर्शन के पश्चात दादा को क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि दादा आप ही गरीबो की सुध ले सकते हो आप ही हमारे मोहल्ले में आए हो दादा आप जरुर जीतोगे। बुजुर्गों से आशीर्वाद के बाद दादा क्षेत्र में निकले, जगह जगह दादा का स्वागत पुष्प माला से किया गया। जवाहर नगर में पार्षद आशा राजीव रावत के घर पर पारस दादा पहुंचे और उनका भव्य स्वागत किया गया, यहाँ राजीव रावत की माताजी श्रीमती बसंती बाई रावत ने अपने हाथों से पारस सकलेचा व युवा नेता मयंक जाट को मिठाई खिलाई और विजयी भवः काआशीर्वाद दिया। स्कूल की बच्चियों ने दादा का स्वागत किया। स्वागत के प्रतिउत्तर में दादा ने बच्चीयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनका मुह मीठा करवाया।
कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसम्पर्क राम मंदिर से प्रारंभ होकर जवाहर नगर सब्जी मंडी ए-कॉलोनी, मांगीलालजी चावंड की गली, अकोदिया वकील साहब, मामू की चक्की, जवाहर नगर ई एक्स कॉलोनी, पार्षद श्रीमती आशा रावत के घर, चार बत्ती, ईश्वर बाबाजी की लाईन, बंटी मरमट की दुकान, गणेश मंदिर के सामने निवास पहलवान के मार्केट, अंबेडकर नगर बस्ती, सज्जन मिल रोड़, वार्ड क्र. 12 पदमश्री वाली गली, 80 फीट रोड़, गली नंबर 7, एम. बी. नगर, मनीष नगर, विद्या विहार, गली नं. 8, मुरली अवतारी के घर समापन हुआ जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने जगह जगह दादा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।
*यह पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद-*
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।