
(www.csnn24.com) रतलाम कुमावत समाज के होनहार विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा 2024 की कक्षा 10वी एवं 12 वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हे उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु कुमावत समाज के वरिष्ट एवं सम्मानिय समाजजनों द्वारा सर्टिफिकेट, मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र की विभिन्न एक्सपर्ट द्वारा केरियर संबंधी जानकारी दी जाएगी जो उनके भविष्य निर्माण में सहायता होगी|
सम्मानित होने हेतु विद्यार्थी नीचे दी गई लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करे।
https://forms.gle/BmP5HaroWgQYsSac8
रजिस्ट्रेशन दिनांक 19 मई से 30मई 2024 तक किए जा सकेंगे एवं सम्मान समारोह रविवार 2 जून 2024 को रतलाम में आयोजित होगा।
समय – प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक
स्थान – जानकी मंडप , बरबड़ हनुमान जी मंदिर , सैलाना रोड , रतलाम।