
(www.csnn24.com)रतलाम फोरलेन पर फिर एक दर्दनाक हादसा सामने आया हैl जिसमें सवारियों से भरी बस जो भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी एक खड़े हुए ट्राली में जा घुसी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई तथा 15 से अधिक घायल हो गएl
जिन्हें रतलाम जिला चिकित्सालय उपचार के लिए ले जाया गया हैl घटना सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही हैl पूरी घटना नयागांव लेवल फोरलन पर हुई जहां पर सरवड़ जमुनिया गांव के पास एक खड़े हुए ट्राले में यात्री बस जा घुसी यह बस सवारियों को लेकर भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी
l जैसे यह हादसा हुआ ग्रामीण लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे तथा बिल पर पुलिस की सहायता से घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय पहुंचाया गयाl मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई थीl बताया जा रहा है कि यह बस के ड्राइवर थेl घायलों का इलाज रतलाम जिला चिकित्सालय में जारी है बस महाराष्ट्र के पुणे से होती हुई राजस्थान भीलवाड़ा की ओर जा रही थीl
बताया जाता है कि ट्रक में सोयाबीन भरा हुआ था तथा यह भंवर बंगले के पास खड़ा हुआ थाl दुर्घटना के पश्चात यातायात बाधित हो गया था जिसे हटवा कर पुलिस ने यातायात को सुचारू करवायाl मृतकों के नाम साबिर पिता युसूफ उम्र 50 वर्ष तथा अब्दुल रहमान है यह दोनों बस के ड्राइवर थेl