कानून एवं अपराधनारीरतलाम
जेठ ने भाई की पत्नी को जिंदा जलाया… 48 घंटे में दो महिलाओं को जलाकर हत्या…
दोनों घटनाओं के आरोपी गिरफ्तार...
Publish Date: December 24, 2023
(www.csnn24.com)रतलाम रतलाम में विगत 48 घंटे में दो महिलाओं की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक मामले में जहां कुछ आरोपियों के द्वारा घर में सो रही महिला को मारकर जला दिया गया तो वहीं दूसरे मामले में भी एक जेठ के द्वारा अपनी बहु को लोहे की रॉड से पीट कर जिंदा जला दिया गया।महिला की मृत्यु होने तक वह रॉड लेकर मौके पर ही खड़ा रहा ताकि कोई व्यक्ति उसको बचाने नहीं आए। दोनों ही मामलों ने पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जहां एक मामले में अतिक्रमण के शिकायत की संख्या के चलते महिला की हत्या की गई तो दूसरे मामले में जेठ के द्वारा अपनी बहू को जलाने का कारण उसका चरित्र ठीक नहीं होना बताया गया।
रतलाम के ढोढर में शनिवार सुबह जेठ सुरेश राठौड़ ने अपने छोटे भाई की पत्नी निर्मला को पहले तो लोहे की रॉड से पीटा। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला डाला। निर्मला दौड़कर घर से बाहर निकली और मदद मांगने लगी तो आरोपी जेठ वहीं लोहे की रॉड लेकर खड़ा हो गया, ताकि कोई मदद के लिए पास न आ सके। कई देर तड़पने के बाद निर्मला ने आखिरकार वहीं दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने जेठ को हिरासत में लेकर हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी ने बताया कि निर्मला का चरित्र सही नहीं था। उसी की वजह से जून में छोटे भाई प्रकाश राठौड़ की मौत हुई। वह प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था। 6 महीने पहले ही उसने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी।
एक अन्य दूसरे मामले में विगत 48 घंटे पूर्व रतलाम जिले के नामली थाना अंतर्गत ग्राम रघुनाथगढ़ में घर में सो रही 65 वर्षीय वृद्ध महिला को पांच आरोपियों के द्वारा घर में घुसकर पहले चाकू एवं हथियारों से उस पर हमला किया गया तत्पश्चात गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर जला दिया गया ताकि साक्ष्य नहीं मिल सके परंतु आरोपी कार से जाते हुए कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। तत्पश्चात पुलिस ने अन्य सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी एक दुकान पर चने आदि सामान खरीदते हुए दिखे इसके आधार पर उनकी शिनाख्त हुई तत्पश्चात पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पूरे मामले के अनुसार महिला विधवा है तथा उसका लड़का मुकेश एक हाथ से विकलांग है घटना वाले दिन वह घर पर नहीं था अपने दोस्त के यहां पार्टी मनाने गया था हत्या के पश्चात पश्चात उसके घर से धुँआ उठने देख ग्रामीणों ने उसे सूचित किया घर आकर उसने जब दरवाजा खोला तो अंदर उसकी मां पलंग पर पड़ी हुई थी तथा पूरी तरह से उसकी जला दिया गया था। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई। महिला मंगू बाई की हत्या के पीछे जो कारण निकलकर सामने आया वह चौंकाने वाला है बताया जा रहा है कि वहीं के निवासी कन्हैयालाल ने अपने साथियों गोकुल मनीष सत्यनारायण और मांगीलाल सभी निवासी धार के साथ इस घटना को अंजाम दिया था घटना के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल को शंका थी कि सरकारी जमीन पर उसने जिस गुमटी में उसने दुकान लगा रखी थी उसकी शिकायत मृतिका के बेटे मुकेश के द्वारा की गई थी जिसके चलते अतिक्रमण में उसकी गुमटी हटा दी गई थी। इसी रंजिश के चलते वह मुकेश की हत्या करने उसके घर पर आया था। पलंग पर उसकी मां को सोता हुआ देखकर उसने उसे मुकेश समझा तथा आरोपी ने साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी परंतु जब उनको पता चला की उन्होंने गलत हत्या कर दी है तो साक्ष्य मिटाने के चक्कर में गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर महिला को जला दिया तथा वहां से फरार हो गए थे पुलिस एक अन्य आरोपी बाबूलाल की तलाश कर रही है वह अभी फरार है।