Publish Date: May 30, 2023
(www.csnn24.com) इस वक्त की सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है। बृज भूषण के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान आप अपने प्रदर्शन को नए मोड़ पर ला रहे हैं। आंदोलन एवं प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने घोषणा करते हुए कहा है कि आज शाम को वह अपने मेडल गंगा जी में बहा देंगे अथवा विसर्जित कर देंगे। पहलवानों का कहना है कि यहां मेडल उनकी जान है, और इसको गंगा में समर्पित करने के पश्चात वह इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे।
https://twitter.com/BajrangPunia/status/1663440220174561280?t=aGzm91AuOSizTfeZrgfFlw&s=19