धार्मिकसांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, माता के दर पर भक्तों का हुजूम
माँ कालिका माता के दर्शन के लिए सुबह से उमड़ रहे भक्त
Publish Date: March 22, 2023
(www.csnn24.com)रतलाम का अति प्राचीन एवं सिद्ध कालिका माता मंदिर चैत्र नवरात्र के चलते हुए भव्य आकर्षक रूप में सज धज कर अपनी अनोखी छटा बिखेर रहा है। अति प्राचीन सिद्ध कालिका माता मंदिर रतलाम तथा प्रदेश ही नहीं देश विदेश में भी बहुत प्रसिद्ध है l
तथा माता के भक्त सभी दूर से यहां पर दर्शन करने आते हैं खासकर नवरात्रि के समय यहां पर भक्तों का सुबह से ही तांता लग जाता है। लंबी-लंबी कतारों के पश्चात भक्तों को माता रानी के अद्भुत दर्शन होते हैं।
माता रानी के साथ यहां पर मां चामुंडा तथा अन्नपूर्णा माता की भी मूर्तियां विराजित है, जो मां कालिका के साथ-साथ भक्तों श्रद्धा और आराध्य का केंद्र रहती है। ऐसा बताया जाता है कि मां कालीका सुबह दोपहर शाम तीन रूपों में भक्तों को दर्शन देती है तथा इनके दर्शन मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं lऔर जो भी मनोकामना भक्त लोग मांगते हैं वह अवश्य पूर्ण होती है। यही कारण है कि आम दिनों लगने वाली भीड़ से ज्यादा भीड़ यहां पर नवरात्रों में देखी जाती हैl
भक्त बड़ी दूर दूर से माता रानी की अद्भुत छवि को निहारने आते हैं ,और दर्शन मात्र से अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर कर यहां से हंसी खुशी वापस जाते हैं। चैत्र नवरात्रि में भी मां कालिका के मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का ताता लग रहा है जो 9 दिनों तक लगातार रहेगा यहां पर विशेष पूजा-अर्चना हवन भी किया जाता है।