
(www.csnn24.com) रतलाम सिमलावदा। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मथुरालाल डामर को सभी मतदाता मथुरा बा के नाम से जानते है। बा नाम से प्रसिद्ध मथुरालाल डामर अपने जन संपर्क के विधानसभा के गांव गांव मे घूम कर जनता से रूबरू हो रहे है। जन संपर्क के दौरान सभी गांवो मे मथुरा बा का भव्य स्वागत मतदाताओं द्वारा किया जा रहा है। मतदाताओं द्वारा मथुरालाल डामर का तिलक लगा कर कर छापा बंधवा कर शाल व श्रीफल से सम्मानित कर जीत का आशीर्वाद दिया जा रहा है।
सोमवार को हुए जन संपर्क बांगरोद मे भगवान खाटू श्याम की पूजा अर्चना के साथ शुरू किया। बांगरोद गौ शाला मे गाय की पूजा कर गौ माता का आशीर्वाद लिया।
सोमवार को बांगरोद से जन संपर्क यात्रा प्रारम्भ किया गया। जो धमोतर, नेगड़दा, मोरदा, कालोरीखुर्द, बाजेड़ा होते हुए धौंसवास पहुंची। मथुरालाल डामर का जन संपर्क के दौरान कही पर जामफल से तो कही पर कैले से तोला गया। अहमदाबाद से 5 बार विधायक रह चुके बाबू भाई पटेल ने बांगरोद मे मथुरालाल डामर की जन संपर्क यात्रा मे शामिल हो हुए। जन संपर्क यात्रा मे जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, मंडल अध्यक्ष लाल जाट , जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य पवन जाट, जनपद उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष हितेंद्रसिंह भाटी, जनपद सदस्य मंगल कुंवर देवड़ा, प्रकाश मुनिया, सुरेश जी पाटीदार , संजय पांचाल , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष धाकड़, आराधना देवड़ा , पदमा जायसवाल , भारती पाटीदार आदि पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो। कलोरीखुर्द मे बीजेपी प्रत्याशी मथुरालाल डामर का पुष्पा माला पहना कर स्वागत करते हुए।