(www.csnn24.com) रतलाम 500 सालों से अनगिनत बार अनेक योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर रामजन्म भूमि के लिए अपना जीवन बलिदान किया तब जाकर आज राम जन्मभूमि पर विश्व प्रसिद्ध अलौकिक मंदिर बन गया है उक्त विचार कार सेवक गोविंद काकानी ने रिद्धि सिद्धि कॉलोनी में अक्षत कलश यात्रा मैं बताते हुए कहा कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता चुनौती को स्वीकार करते हुए कारसेवकों ने अपना पराक्रम दिखाते हुए अपमानित ढांचे को ध्वस्त करते हुए राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रशस्त किया और आज वह भव्य मंदिर लोकार्पण के लिए तैयार है। और हम सभी को अब प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत में रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के अध्यक्ष अतुल शर्मा,सचिव ओम रोहिल्ला, द्वारा कारसेवक गोविंद काकानी का पुष्पा हारो से स्वागत कर धार्मिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाने पर सम्मानित किया पश्चात अतिथियों द्वारा अक्षत कलश यात्रा का पूजन अर्चन कर सुमधुर गीत सभी करो कार सेवा वक्त की पुकार है, मेरी झोपड़ी के, राम जी की सेना चली,के साथ राम जी के जयकारे लगाते हुए उत्साह और जोश से भरपूर नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ कॉलोनी निवासी महेश माहेश्वरी, डी पी मालवीय, सुमित मोड़ ,प्रशांत सरवटे, इंद्रसेन सिंह , विजय सिरसाट, अजीत सिंह राठौड़ ,महेंद्र मांदलीया, जितेंद्र आचार्य भक्तगण, बड़ी संख्या में कलश धारण करी मातृशक्ति अनुसूया भाटी ,साधना माहेश्वरी, साधना मांदलिया, नीलू मालवीय, चंद्रलेखा मोड़, अनामिका आचार्य, मेधा सरवटे, जय शर्मा, रंजना सिंह, जया शर्मा, प्रियंका मांदलिया, नेहा मोड़ , आशा जोशी, रीना बलदेवा आदि द्वारा रिद्ध रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के प्रत्येक घरों में अयोध्या से लाये गए अक्षत को वितरण किया| कॉलोनी के प्रत्येक घरों से परिवार जनों द्वारा पूजन अर्चन एवं आरती उतार कर रामलला का भव्य मंदिर दर्शन करने का संकल्प लिया।