स्कूलों की मनमानी… मनमर्जी…16 निजी स्कूलों पर दो-दो लाख का जुर्माना…
उज्जैन कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई...
(www.csnn24.com) उज्जैन प्रत्येक वर्ष नए शिक्षण सत्र में निजी स्कूलों की मनमर्जी और मनमानी हमेशा सामने आती है। अभिभावकों पर दुकान विशेष से पाठ्य सामग्री गणवेश आदि खरीदने का दबाव बनाया जाता है। तथा गाहे
बगाहे मनमर्जी से कोर्स,यूनिफॉर्म आदि बदलकर फीस आदि भी बढ़ा दी जाती है। जिससे प्रतिवर्ष अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के आदेश पूरे प्रदेश में जारी करे थे। मुख्यमंत्री के आदेश के पश्चात समस्त जिला कलेक्टरों के द्वारा आनन फानन में मीटिंग लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए गए थे। हिंदी विदेश देना अलग बात है तथा उन निर्देशों को अमली जामा पहनाना अलग बात है। उज्जैन कलेक्टर के द्वारा निजी स्कूलों की मनमर्जी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिसाल तो कायम की ही गई है तथा संदेश भी दिया है कि यदि इच्छा शक्ति कार्य करने की हो तो कुछ भी संभव है।
मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग एवं स्कूल संचालन के सम्बन्ध में जारी धारा-144 के तहत आदेशों का उल्लंघन करने पर उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के 16 निजी स्कूलों पर बड़ी कार्यवाही की है। इन 16 निजी स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है।
निजी स्कूलों के संचालक/ प्रिंसिपल उक्त अधिरोपित राशि 7 दिन में अनिवार्य रूप से चालान के माध्यम से जमा करेंगे तथा उसकी रसीद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे।
संभवतया जिले में यह पहली ऐसी कार्रवाई है जिसमें निजी स्कूलों पर शिकंजा कसा गया है।
इन पर हुई कार्रवाई:-
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के जिन निजी स्कूलों पर दो-दो लाख का जुर्माना लगाया गया है, उनमें ज्ञान सागर अकेडमी उज्जैन, सेंट मेरी कॉन्वेंट देवास रोड, क्रिस्ट ज्योति कॉन्वेंट मालनवासा, निर्मला कॉन्वेंट देवास रोड, सेंट पाल कॉन्वेंट आगर रोड, ऑक्सफोर्ड जुनियर कॉलेज उज्जैन, सेंट थॉमस पंवासा मक्सी रोड, कार्मल कॉन्वेंट चक कमेड़ घट्टिया, सेंट थॉमस बड़नगर, मास्टर माइंड इंटरनेशनल स्कूल तराना, दिनाह कॉन्वेंट स्कूल तराना, जीनदत्ता इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन नारायणा महिदपुर, एमपीएस अकेडमी महिदपुर, इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल खाचरौद तथा सेंट मार्टिन स्कूल बड़नगर के नाम सामने आए है।