अपुन की दादागिरी…. पुलिस ने निकाली हेकड़ी…रील बनाकर शेयर करना पड़ा महंगा…
बुजुर्ग को लोहे की राड से घायल कर कर रियल शेयर करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस.... हालत बयां कर रही कैसे निकाली दादागिरी....

(www.csnn24.com) रतलाम जमानत पर छूट कर आए आदतन शातिर गुंडे रेहान की सारी दादागिरी पुलिस ने निकाल दी। इस शातिर गुंडे ने 29 तारीख को लक्ष्मी नगर में एक किराना व्यवसायी की दुकान पर जाकर वहां पर आतंक फैलाया था तथा लोहे की रॉड से 72 वर्षीय बुजुर्ग रमेश चंद्र पोखरना को हमला कर कर घायल कर दिया था उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। रेहान की सहायता उसके दो अन्य दोस्तों रोशन सोलंकी एवं अमन मीर के द्वारा भी की गई थी। रिहान ने हमले के पश्चात अपने स्टेटस इंस्टाग्राम पोस्ट पर डाले थे जिसमें हमले का वीडियो भी था। इसमें रेहान ने गाना लगाया था दादागिरी अपुन की दादागिरी। वीडियो वायरल होने के पश्चात पुलिस सक्रिय हुई तथा उसके द्वारा कल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पश्चात आज पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों को तस्किद के लिए घटनास्थल ले जाया गया। 2 दिन पहले दादागिरी दिखाने वाले बदमाशों की हालत बता रही थी कि पुलिस के द्वारा उनकी दादागिरी और हेकड़ी किस प्रकार निकाली गई है। तीनों आरोपी जैसे तैसे चल रहे थे।
जब पुलिस इनको लेकर वारदात वाले स्थल पर पहुंची तो परिजनों का भी आक्रोश सामने उनके खिलाफ निकाल कर आया पुलिस ने उनको समझा कर मामला शांत किया। रेहान के द्वारा अपना दर और खूब पैदा करने के लिए इंस्टाग्राम स्टेटस पर यह रील डाली गई थी। कान पड़कर लंगड़ाते हुए चलते आरोपियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।