और तूफान को भेज दिया जेल… पुलिस की रीति नीति निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह..
नामली नगर पालिका के पार्षद एवं सभापति शासकीय कार्य मैं बाधा के आरोप में पहुंचे जेल..
(www.csnn24.com) रतलाम सत्ता का नशा अच्छे अच्छों का दिमाग खराब कर देता है। और इसी नशे के चलते नामली नगर पालिका के पार्षद तथा सभापति तूफान सिंह सोनगरा को जेल की हवा खानी पड़ी है। शासकीय कार्य में बाधा तथा थाना परिसर में अभद्रता के चलते उन्हें न्यायालय के द्वारा 26 तारीख तक जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले के अनुसार नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत रात्रि दो वाहन चालकों में मामूली बात पर विवाद हो गया था। और इस विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया था। तत्पश्चात जब पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही थी उसी दौरान नामली से कांग्रेसी पार्षद तथा सभापति तूफान सिंह सोनगरा थाने पर पहुंचे तथा उनके द्वारा पुलिस कार्रवाई का विरोध किया गया। सभी तथ्यों से अवगत कराने के पश्चात भी उन्होंने विरोध करते हुए पुलिस कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करी तथा थाना परिसर में अभद्रता करते हुए गाली गलौज करी। जिसके चलते हुए उन पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कर गिरफ्तारी की गई तथा न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के द्वारा तूफान सिंह को 26 तारीख तक जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है की नामली अक्सर इस प्रकार की सुर्खियों में रहता है और यहां पर राजनीतिक दबाव अक्सर देखा जाता है यही कारण है कि भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजनीतिक संरक्षण के चलते हुए 9 करोड़ से अधिक के घोटाले के आरोप में अभी तक फरार है हालांकि सूत्र बताते हैं कि वह नामली में प्रतिदिन देखे जाते हैंl तूफान सिंह विपक्ष एवं कांग्रेस जुड़े हुए हैं इसलिए तत्काल उनकी गिरफ्तारी कर कर जेल भी भेज दिया गया, नरेंद्र सोनावा की फरारी अथवा उनकी गिरफ्तारी की अनदेखी कई प्रश्न चिन्ह पुलिस कार्रवाई पर खड़े करती हैl
एकअन्य मामले में नामली पुलिस के द्वारा प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के संज्ञान के पश्चात एफ आई आर दर्ज की गई थी तथा बच्चों के वॉशरूम में सीसीटीवी लगाने के सबूत मिलने के पश्चात पास्को एक्ट सहित प्रकरण दर्ज किया गया थाl इस प्रकरण में भी अभी नामली पुलिस के द्वारा किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी कर कर उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं कहीं ना कहीं इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस विभाग पर प्रश्नचिन्ह लगाती हैl न्यायालय द्वारा जेल भेजने के आदेश के पश्चात तूफान सिंह जाते जाते हुए हंसते हुए बोले कि नेता लोग जेल नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा। राजनीति में जेल जाना भी अब प्रतिष्ठा और स्टेटस हो गया है। अब देखना है कि नामली पुलिस नरेंद्र सोनावा और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के संदर्भ में क्या एक्शन लेती हैं और कितनी तत्परता दिखाती है।