रतलाम में अभ्यास इंस्टीट्यूट ने लहराया परचम…
NEET-24 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट के साथ विजय जुलूस...
(www.csnn24.com)रतलाम शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि 4 जून दोपहर को NEET-24 का रिज़ल्ट घोषित हुआ।
जिसमें अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के कुल 267 विद्यार्थियों में से 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया साथ ही 5 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए जिसमें संदीप राठौर (637), दिव्यांशी परिहार (637), प्रद्युम्न कुमावत (625), शिवांगी पडियार (605), दिव्या पोरवाल (600) तथा 20 से अधिक विद्यार्थियों ने 12th फ़ाउंडेशन के साथ NEET क्लियर किया जिसमें मनीष कुमावत ने 88% के साथ NEET-24 में 573 अंक प्राप्त किए ।
सभी चयनित विद्यार्थियों का 5 जून को सुबह 11 बजे पगड़ी पहनाकर व मंगल तिलक कर सम्मानित किया गया तथा विजय जुलूस निकाला जिसमें शहर के विभिन्न चौराहों पर रह वासियों ने पुष्प वर्षा कर चयनित विद्यार्थियों को बधाइयां दी एवं डायरेक्टर सर व सभी स्टाफ़ गण सम्मानित किया तत्पश्चात् प्रेस कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया जिसमें सभी मीडिया प्रभारियों ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से वार्तालाप कि व चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देखकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही 600 से अधिक प्राप्त अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को डॉक्टर राकेश सर के द्वारा एक एक लाख रुपया की राशि प्रदान करने की घोषणा की गयी अंत में पूरे अभ्यास परिवार ने मिलकर चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस शुभ अवसर पर सभी का मुँह मीठा करवाया गया ।