
Publish Date: May 4, 2025
(www.csnn24.com) रतलाम जिले के सैलाना में रंगबाड़ी मोहल्ला में ओशीन परिसर के समीप टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई चूंकि गोदाम में टेंट का सामान जैसे गद्दे रजाई प्लास्टिक की टेबल कुर्सी एवं रुई का अन्य सामान था जिससे आग ने भीषण रूप ले लिया।
आग पर काबू पाने के लिए सैलाना नगर परिषद के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण धामनोद तथा अन्य क्षेत्र से दमकलों को बुलाना पड़ा। अपडेट जानकारी के अनुसार अभी तक 8 टैंकर वहां पर लगा चुके हैं एवं आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। पूरी तरह से आग को खत्म करने के प्रयास अभी भी चल रहे हैं। आज के कर्म का अभी पता नहीं चला है तथा कितना नुकसान हुआ है इसका भी आकलन होना बाकी है।