गुरु सप्तमी पर्व पर निकला भव्य चल समारोह…
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम पर हुई गुरुपद महापूजन...
(www.csnn24.com) रतलाम पिपलौदा। सकल जैन श्री संघ द्वारा विश्व पूज्य गुरुदेव राजेन्द्र सूरीश्वर जी म.सा. के 197 वे जन्मोत्सव व 117 वी पुण्यतिथि “गुरु सप्तमी” पर्व नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रातः में पक्षाल पूजा आरती के पश्चात श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमे जगह जगह सभी ने गहुली बनाकर दादा गुरुदेव के दर्शन लाभ लिए। चल समारोह नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम दादावाड़ी पंहुचा जहाँ लाभार्थी सतीशचंद्र चन्द्रावत परिवार के सहयोग से महिला परिषद द्वारा गुरु महापूजन पूजा पढ़ाई गई साथ ही प्रभु मंदिर व गुरु मंदिर पर आरती हुई।
इन्होंने ने लिया आरती का लाभ –
गुरु सप्तमी के पावन पर्व पर दादा गुरुदेव की आरती का लाभ राकेश कुमार मुकेश कुमार रतनलाल जैन परिवार इंदौर, प्रभु आरती दिनेश कुमार चन्द्रावत परिवार, मंगल दिवो आरती पारसमल धींग परिवार राकोदा, पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरिजी की आरती का लाभ नितेश कुमार नरेंद्र सुराणा परिवार ने लिया। संचालन पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने किया आभार नवयुवक अध्यक्ष नीलेश नांदेचा ने माना।
इनका हुआ बहुमान –
गत वर्ष 29 दिसंबर 2022 से 17 जनवरी 2024 तक प्रभु मंदिर व गुरु मंदिर के पक्षाल के लाभार्थी पारसमल धींग परिवार राकोदा, केशर चंदन के राजेश कुमार भंडारी परिवार, धूप अगरबत्ति के राकेश कुमार संजय कुमार बरमेचा परिवार, दीपक के संजय सुराणा, मिश्रीमल बाबेल, विजय जैन लाला परिवार, आरती के नितेश कुमार नरेंद्र सुराणा परिवार, पुष्प के रमेश चन्द्र धींग व प्रकाश धींग परिवार गुडरखेड़ा, स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी सतीशचन्द्र चन्द्रावत परिवार का श्री संघ अध्यक्ष बाबूलाल धींग, वर्धमान स्थानक श्री संघ अध्यक्ष महेश नांदेचा, रमेशचन्द्र धींग, नरेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, रमेशचन्द्र बाबेल, महेश बोहरा आदि ने किया।
इस अवसर पर वाटिका ट्रस्ट व परिषद परिवार के किशोर छाजेड़, अशोक बोहरा, महेश कोठारी, संजय नांदेचा, विशाल धींग, ऋषभ धींग, सुधीर बोहरा, अर्पित बरमेचा, सक्षम नांदेचा आदि उपस्थित थे। सायंकाल वाटिका परिसर में दादा गुरुदेव की महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।