
(www.csnn24.com)रतलाम/जावरा विधानसभा चुनाव हालांकि अभी कुछ दूर है lपरंतु विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सभी नेता इन दिनों भक्ति और शक्ति दोनों का प्रदर्शन कर रहे हैंl खासकर उस समय जब प्रदेश बागेश्वर धाम की सभी और जय जय कार हो रही हैl बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में क्या कांग्रेस क्या भाजपा या अन्य दल सभी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं और सभी बाबा जी कलाकारों को अपने अपने क्षेत्र में आमंत्रित कर रहे हैंl रतलाम जिला भी इस प्रकार राजनीति से अछूता नहीं हैl हाल ही में रतलाम में भव्य आयोजन भागवत कथा का संपन्न हुआl वहीं 10 जून को एक भजन संध्या का आयोजन रतलाम में भी होने जा रहा है ।अब बात करें जावरा विधानसभा क्षेत्र की तो जावरा भी इससे अछूता नहीं हैl आने वाली 9 जून को जावरा में एक भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया है
l बाबा खाटू श्याम की इस भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक भागवत जी सुधार एवं अक्षिता सिंह जी राजपूत रहेंगी इनके द्वारा जावरा में श्री खाटू श्याम मंदिर पहाड़िया रोड पर 9 जून को एक भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगीl इस भजन संध्या के सूत्रधार राजेश भरावा कुमावत मित्र मंडल हैl इनके द्वारा अपने जन्मदिन पर इस भजन संध्या का आयोजन किया गया हैl यह भजन संध्या रात्रि 8:00 बजे शुरू होगीl इस भजन संध्या में कांग्रेस के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं के सम्मिलित होने की भी संभावना है उल्लेखनीय है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जावरा से कांग्रेस की ओर से बड़े-बड़े नेता अपना भाग्य आजमाने की कोशिश कर रहे हैंl राजेश भरावा कुमावत जावरा से कांग्रेस की ओर से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैंl राजेश भरावा लंबे समय से जावरा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा जावरा की समस्याओं को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं और उन्होंने आम जनता की समस्याओं को भी निराकरण तक पहुंचाया हैl यही कारण है कि राजेश भरावा जावरा से अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैंl अब देखना है कि इस भक्ति और शक्ति प्रदर्शन में आगे क्या क्या होता हैl और किसकी शक्ति और भक्ति की जीत होती है।