श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय के गरबा रास महोत्सव में नृत्य, संगीत, और भक्ति का दिखा संगम…
नवरात्रि महोत्सव...
(www.csnn24.com) रतलाम श्री योगींद्र सागर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, रतलाम में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने गरबा की प्रस्तुति दी। आस्था और श्रद्धा के महापर्व पर साक्षी बनने के लिए सभी विद्यार्थियों ने पारंपरिक पहनावा को ही अपनाया। सबसे पहले मां जगदंबे की भव्य आरती में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद त्रिवेदी और समस्त स्टाफ व विद्यार्थी सम्मिलित हुए और फिर विद्यार्थियों ने प्रभावी ढंग से कई गरबा और सदा बहार गीतों पर अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी।
महाविद्यालय में तीन दिवसीय गरबा वर्कशॉप रखा गया था, पारंपरिक और खूबसूरत वेशभूषा में सज धज कर आए सभी विद्यार्थियों ने शानदार डीजे साउंड के बीच गरबा के नए नए नृत्य कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सभी विद्यार्थियों ने गरबा का भरपूर आनंद लिया।
गरबा महोत्सव के सफल आयोजन पर संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा, चेयरमैन श्री भारत शर्मा, वाइस चेयरमैन, श्री उमेश शर्मा, श्री वरदान शर्मा ने कल्चरल क्लब के सदस्य प्रो. बलविंदर और प्रो. अंशिता शर्मा को बधाई देकर कार्यक्रम को सराहा।