लक्ष्मण भैया ने कहा आपका विश्वास कभी नहीं टूटने दूंगा, यह मेरा वादा है
रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को मिल रहा जीत का आशीर्वाद
(www.csnn24.com) | रतलाम। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर का ग्रामीण क्षेत्रों में धूआंधार जनसंपर्क चल रहा है। बुधवार को ग्राम लुनेरा में हनुमान जी के मंदिर पर पहुंच दर्शन कर जनसंपर्क की शुरूआत हुई। सुबह से लेकर देर शाम तक जनसंपर्क में ग्रामीणजनों की आत्मीयता एवं स्वागत सत्कार देख लक्ष्मण भैया ने कहा कि आपका भरोसा और आशीर्वाद ही मेरी कमाई है। आपका यह विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा, यह मेरा वादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान कई पलो ने प्रत्याशी श्री डिंडोर को भावुक कर दिया।
श्री डिंडोर ने ग्राम लुनेरा में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ एक-एक घर जाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जनपद सदस्य चरनेशकुंवर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण मानवेंद्रसिंह लूनेरा, गौतम पटेल, राजनाथ योगी, सुरेश पाटीदार, करणसिंह सिसोदिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। गांव धनसेरा में श्री डिंडोर को हरिराम पाटीदार कमेड़, रमेश मालवीय ग्राम धनसेरा, सरपंच लालसिंह चौहान, ईश्वरसिंह चौहान, भगवानसिंह चौहान, विजयसिंह चौहान, राधेश्याम मालवीय, गोरधनलाल मालवीय उपसरपंच कमेड, राजेंद्रसिंह चौहान, मुल्कराज ब्लॉक अध्यक्ष, मानवेंद्रसिंह लुनेरा, सत्तार भाई सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सेवफलों से तोला। बिलपांक में बुजूर्गो से आशीर्वाद लेकर युवाओं से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री डिंडोर का जगह-जगह हार पहनाकर और साफा बांधकर आत्मीय अभिनंदन किया।
श्री डिंडोर ने जनसंपर्क के दौरान सभी को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार आने पर आपका विश्वास मजबूत होगा और हर एक काम होगा। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. राजेश दवे, पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, दिलीप कुमावत, ब्लॉक अध्यक्ष मुल्कराज जाट, मनोज राठौड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, लालसिंह, सत्यनारायण चौधरी, बलराम जाट, रामचंद्र धाकड़, रतलाम जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह गुड्डू बन्ना, भंवरलाल गरगामा, दशरथ भाबर, मानवेंद्रसिंह, बंटी डाबी, मंगल पाटीदार, हिम्मतसिंह, शुभम पाटीदार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। श्री डिंडोर ने चितावद, रोजडक़ा, सेवरिया, लुनेरा, बंबोरी, धनसेरा, कमेड़, धानासुता, सिनोद, लपटिया, संदला, झर, कोटड़ी, ऐवरिया, बेरछा, ढिकवा, बदनारा, सूरजापुर, दंतोडिय़ा में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। श्री डिंडोर 2 नवंबर को गांव अमलेटा, ऊसरगार, कारोदा, पंचेड़, पलसोड़ा में जनसंपर्क करेंगे।