(www.csnn24.com) रतलाम| पलसोड़ा। सावन मास के तीसरे सोमवार पर रतलाम शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचल में भी भगवान शिव की भक्ति चरम पर रही। कहीं देवालयों में भक्तों का हुजूम दिखाई दिया तो कहीं भोले के भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाली।
ग्राम पलोसोड़ा में भी महादेव के भक्तों ने कावड़ यात्रा निकाली यात्रा का पलोसोड़ा फंटे पर अम्बर एवं जवाहर व्यायाम शाला परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही यात्रा में पधारे भक्तो पर पुष्प वर्षा एवं फरियाली वितरण किया गया।
गौरतलब है कि अम्बर परिवार एवं जवाहर व्यायामशाला के संरक्षक समाजसेवी दौलत जाट पहलवान के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों से निरन्तर कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
इस अवसर पर अम्बर परिवार एवं जवाहर व्यायामशाला के संरक्षक समाजसेवी दौलत जाट पहलवान, वैभव जाट पहलवान, मयंक जाट पहलवान, गौरव जाट पहलवान, धन्ना उस्ताद, राजीव रावत सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।