रतलामरतलाम ग्रामीणराजनीति
कृषि मंत्री कमल पटेल से मिले विधायक दिलीप मकवाना…
नामली उप मंडी को स्वतंत्र मंडी घोषित करने की मांग...
Publish Date: June 29, 2023
(www.csnn24.com)रतलाम। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की गई। उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित नामली उप मंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिए जाने की मांग की। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को उप मंडी को स्वतंत्र मंडी के रूप में परिवर्तित होने पर और अधिक सुविधाएं मिल सके। विधायक श्री मकवाना की इस मांग पर मंत्री श्री पटेल द्वारा उन्हे आश्वस्त किया गया कि जल्दी इस मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा। कृषि मंत्री से मिला आश्वासन को लेकर विधायक श्री मकवाना द्वारा आभार जताया गया।