
रतलाम (www.csnn24.com)| श्री कालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्री राम मंदिर के पास वाले नीम के पेड़ की 26 जून 2023, सोमवार को अचानक कटाई कर दी गई। बड़ी डालियों को बेतरतीब तरीके से काटने में बने बगुलों व अन्य परिंदों के घोंसले डालियों के साथ नीचे गिर गए। इससे कई नवजात पक्षियों की मौत हो गई, तो 70 से ज्यादा अंडे भी फूट गए। कई बगुले घायल भी हो गए, जिन्हें दूसरे पेड़ों पर छोड़ा गया। इसका पता चलते ही पर्यावरण मित्र अदिति दवेसर, हेमा हेमनानी, हेमंत अजमेरा, श्रेय सोनी, विशाल उपाध्याय, बबिता नागर, आर्यन आदि पहुंचे और काम बंद करवाया।
उन्होंने घायल और मृत पक्षियों के साथ ही टूटे हुए अंडों को टहनियों के बीच से निकालकर सुरक्षित किया। स्टेशन रोड थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। निगम और वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने के साथ ही पंचनामा भी बनाया। सामान्यत: यह मौसम पक्षियों के प्रजनन का है। इसलिए कोई भी कहे पेड़ों की कटाई-छंटाई की अनुमति नहीं देनी चाहिए। अनुमति देने वाले और काटने वाले सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। – अदिति दवेसर, एडवोकेट
बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी ने करीब एक माह पहले पार्षद पति को परिसर में गंदगी होने की शिकायत की थी। इस पर वार्ड 36 की पार्षद स्मिता माहेश्वरी के पति राजेश माहेश्वरी ने उद्यान विभाग को बोला था, जिन्होंने सोमवार को बिना देखे डालियां काट दी। बगुले के घोसलों, अंडों और घायल पक्षियों को देख टीम चलती बनी।
ये वही राजेश माहेश्वरी हैं, जो कोरोना महामारी के दौरान पल्स ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते पकड़े गए थे। “”इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं हैं। अभी विधायक जी के यहां बैठा हूं। दस मिनट में फोन लगाता हूं।” – राजेश माहेश्वरी, पार्षद प्रतिनिधि पेड़ की छंटाई करने के लिए मौखिक कहा | ”प्रभारी उद्यान विभाग वार्ड पार्षद को महीने भर पहले बोला था। उन्होंने सोमवार को छंटाई करवा दी। मैं मंदिर में नहीं था। घोंसलों और अंडे होने के बारे में पता नहीं था।” – राजेंद्र शर्मा, पुजारी|