खबरों की ..खबर ..CSNN24.COM वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं..
खबरों का पोस्टमार्टम..

(www.csnn24.com)शिमोन निगम (चीफ एडिटर)खबरों की खबर में एक बार फिर आपका स्वागत है.. बात करते हैं रतलाम शहर की खबरों और उसके अंदर की खबरों के बारे में
@ आया मौसम चुनाव का.. आपने गाना तो सुना होगा आया मौसम दोस्ती का… जिसमें फिल्म का हीरो बहुत कड़ी मेहनत करता है.. अपनी मंजिल को पाने के लिए.. रतलाम में भी कुछ ऐसा ही चल रहा है बड़ी-बड़ी घोषणाएं बड़े-बड़े वादे वादे सब… फिर एक और गाना याद आता है कसमे वादे प्यार वफ़ा सब.. बातें हैं बातों का क्या कहना.. बातें करने वालों को कौन समझाए.. फोकट में सोशल मीडिया पर हल्ला मचा रहे हैं.. कोई झील डूब गई.. तो वही कपड़ों के बगीचे को खामियां निगल गई.. विकास तो हो रहा है.. अब फिल्म का हीरो क्या करें.. खामियां तो गोपाल वाले निकाल देते हैं..
@ अरे आपको याद है.. एक युवा भैया कैलाश पर्वत को जीतकर रतलाम के विकास के सर्वे सर्वा बने हैं.. इन्होंने बोला था.. गरीबों के सर पर गोवर्धन पर्वत स्थापित कर दूंगा.. किसी को भी आशियाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.. मामा जी की मंशा अनुसार काम होगा.. पता नहीं युवा तुर्क कहां पर चले गए.. सुना है अज्ञातवास काट रहे हैं.. क्योंकि श्रीमान जी की ताजपोशी के बाद अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है की आखिरकार आप सरेंडर मोड में क्यों है.. सुना है फील गुड कर रहे हैं.. क्योंकि भैया ने इनको आकाश से धरातल पर ला दिया है ..और अब उनके पास किसी भी प्रकार की हिम्मत नहीं बची है.. ओके टाटा बाय बाय खत्म..
@ घोषणा मामा जी की और मजे… मामा जी ने घोषणा करी है कि कोई भी गरीब अपने आशियाने से वंचित नहीं रहेगा.. सबको पट्टा मिलेगा.. अब मामा जी की घोषणा के बाद पट्टो की दुकान शुरू हो गई है.. मौकापरस्त अवसर को भुनाने वाले परजीवी इसका फायदा उठा रहे हैं.. आपस में सौदेबाजी हो रही है.. इसमें दोनों ही बाजीगर है.. इतना एरिया तुम्हारा इतना एरिया हमारा… बाकी इधर जाओ बाकी उधर जाओ..
@ सुनने में आया है कि कांग्रेस के भैया जी ने एक आंदोलन करा.. पट्टे को लेकर गरीबों ने विरोध करा था.. वहां पर जिन साहब और देश भक्ति सेवा वाले लोग थे.. उनका नाम आंदोलन के विज्ञापन में नहीं लेते हुए इन भैया जी ने शायद किसी और प्रशासनिक अधिकारी पर ठीकरा फोड़ दिया… जानकारी सूत्रों से हम पुष्टि नहीं करते…
@ अब दरबार को भी क्या कहें दरबार को जैसे खबरदार किया जाता है वैसे ही दरबार कर देते हैं.. दरबार लगातार नोटिस नोटिस खेल रहे हैं.. और नोटिस से जिनका सरोकार है… वह दरबार को खबरदार खबरदार कह रहे हैं.. दरबार और खबरदार के बीच.. शरबत और कोई पी रहे हैं..
@ चलते चलते आपने सूर्यवंशम फिल्म तो देखी होगी.. बार-बार लगातार
.. कुछ ऐसा ही रतलाम में देखने को मिल रहा है जिले के सूर्यवंशम लगातार ऐसा काम कर रहे हैं उन्हें भानु प्रताप सिंह बार-बार अपना हीरा घोषित कर रहे हैं.. बधाई