स्वास्थ्य विभाग के करीब ढ़ाई करोड़ के 5 सब सेंटर भवन स्वीकृत….
(www.csnn24.com)रतलाम। जिले की ग्रामीण विधानसभा में विधायक दिलीप मकवाना के प्रयासों से 5 सब सेंटर भवन की स्वीकृति मिली है। इन भवनों के निर्माण के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत हुई है। प्रत्येक भवन लगभग 100 बाय 100 का बनेगा। उक्त सब सेंटर को लेकर लंबे समय से विधायक श्री मकवाना प्रयासरत थे, जिनके प्रयासों से अब जाकर इनके निर्माण की स्वीकृति मिली है।
स्वास्थ्य विभाग के सब सेंटर भवन की स्वीकृति मिलने पर विधायक श्री मकवाना द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान और स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम जी चौधरी का आभार व्यक्त किया गया है। विधायक श्री मकवाना ने बताया कि रतलाम ग्रामीण विधानसभा में उक्त भवन ग्राम कमेड़, इशरथुनी, बिबडोद, तीतरी, कुआंझागर में बनाना है। प्रत्येक भवन लगभग 49-49 लाख रुपए की राशि से निर्मित होगा। उक्त गांवों में पूर्व से स्वास्थ्य विभाग के सब सेंटर संचलित है। नए भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में खुशी है। इसके अतरिक्त ग्राम खारी में एक नया सब सेंटर प्रारंभ किया होगा, जिसके भवन की भी स्वीकृति जल्द प्राप्त होगी।